चाईबासा: पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने अगवा दो माइनिंग अफसरों समेत चार लोगों को शुक्रवार को मुक्त कर दिया. इसकी पुष्टि डीजीपी राजीव कुमार ने की. गुरुवार को डिप्टी डाइरेक्टर माइंस एंड सेफ्टी विपिन बिहारी सतियार, डिप्टी डायरेक्टर माइंस साकेत भारती, स्टेनो महंती टोप्पो और चालक निताई चंद्र सीट का रोरो गांव के पास पीएलएफआइ उग्रवादियों ने अपहरण कर लिया था.
घटनास्थल चाईबासा जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर है. वहीं चाईबासा पहुंचे खान सुरक्षा निदेशक एमके मालविया व मनीष कुमार मुरकुटे पीड़ित परिवारों से मिले और उनका हौसला बंधाया.