जमशेदपुर: भाजपा ने जनता के साथ मिलकर राष्ट्र जीता, महाराष्ट्र में जीता, अब जम्मू-कश्मीर और झारखंड की बारी है. झारखंड की जनता ने भाजपा की बहुमत वाली सरकार बनाने का मन बना लिया है.
नरेंद्र मोदी झारखंड को अग्रणी राज्य बनते देखना चाहते हैं और जनता इसमें उनकी मदद जरूर करेगी. बिना जनता के समर्थन के कुछ भी संभव नहीं है. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही. उनके साथ प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा, जिप सदस्य राजकुमार सिंह, जिला प्रवक्ता अनिल मोदी भी मौजूद थे. आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में उन्होंने कई सभाएं की है. वहां भी भाजपा 44 प्लस सीटें जीत रही है. इसी तरह झारखंड का विकास के लिए भाजपा की बहुमत वाली सरकार गठन बेहद जरूरी है.
टी-20 मैच में भी डबल सेंचुरी लगायेगी मोदी की टीम.लोकसभा चुनाव की तरह सभी एक्जिट पोल फ्लॉप हो जायेंगे. नरेंद्र मोदी की टीम ऐसी है कि टी-20 मैच में डबल सेंचुरी लगा सकती है. झारखंड में भाजपा को अप्रत्याशित जीत मिलेगी.
झारखंड का ही सपूत सीएम बनेगा. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आदिवासी या गैर आदिवासी का कोई मसला नहीं है. झारखंड का सपूत ही मुख्यमंत्री बनेगा. यहीं के लोग चुनेंगे कि कौन सीएम बनेगा.
काला धन की पाइ-पाइ लायेगी सरकार. शहनवाज हुसैन ने कहा कि काला धन को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है, लेकिन उनकी सरकार थी तो कुछ नहीं किया. मोदी की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से लेकर एसआइटी तक पूरी सूची सौंप दी है, तो सार्वजनिक करने की बात कह रहे हैं. जो लोग ऐसी बातें कर रहे हैं, वे चाहते हैं कि दूसरे देशों से काला धन की सूची नहीं आये.
धमाकों के बीच पाकिस्तान से अच्छे रिश्ते संभव नहीं.शहनवाज हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान के मसले पर प्रधानमंत्री ने सार्क सम्मेलन में रुख साफ कर दिया है कि धमाकों के बीच पाकिस्तान से बातचीत संभव नहीं है. पाकिस्तान से अच्छे रिश्ते तब संभव है, जब पाकिस्तान हुर्रियत नेताओं से बातचीत बंद कर दें, सीज फायर का उल्लंघन करना छोड़ दे और सकारात्मक रुख अपनाये. एक सवाल के जवाब में कहा कि पूरे देश में अल्पसंख्यक तेजी से भाजपा से जुड़ रहे हैं.
आजसू के साथ गंठबंधन समय की जरूरत भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आजसू के साथ भाजपा का गंठबंधन वक्त की जरूरत थी. लोजपा के साथ भाजपा बिहार में आगे बढ़ी है. इसी तरह झारखंड में भी आजसू के साथ भाजपा आगे बढ़ेगी.
नीतीश जमींदार, जीतन राम उनसे अच्छे सीएम साबित.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के पूर्व सीएम नीतीश कुमार जमींदार रहे हैं, लेकिन जीतन राम मांझी ने गरीबी देखी है. असल में भूमिपुत्र और जमीन से जुड़े हुए नेता जीतनराम मांझी ही हैं. नीतीश कुमार चाहते है कि जीतन राम मांझी काम करें और पोस्टर में नाम नीतीश कुमार का हो. वह मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी की तरह बिहार में सरकार चलाना चाहते हैं. यह संभव नहीं हो सका, तो नीतीश कुमार सकते में हैं. उन्होंने कहा कि लालू व राबड़ी की जोड़ी तो ठीक थी, लेकिन नीतीश कुमार और लालू यादव की जोड़ी समझ नहीं आती है, क्योंकि बिहार और झारखंड के लोग इतने मॉडर्न नहीं है.