लातेहार: नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने बुधवार की शाम चार बजे गारु क्षेत्र के लाई-बंदुआ ग्राम के पास मतदान करा कर लौट रहे सुरक्षाकर्मियों के वाहनों को फूंक दिया. गोलीबारी भी की. पुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस ने घटना की पुष्टि की है. समाचार लिखे जाने तक जलाये गये वाहनों की संख्या का पता नहीं चल पाया था. हालांकि एक वाहन चालक ने आठ वाहन जलाये जाने की बात कही है.
सुरक्षाकर्मियों के सामान थे वाहनों पर : जानकारी के अनुसार, इन वाहनों पर सुरक्षाकर्मियों के लिए दैनिक उपयोग की चीजें व रसद आदि लदी थी. सुरक्षाकर्मी पैदल ही लौट रहे थे. सभी वाहन आधा किमी दूरी पर उनके पीछे-पीछे चल रहे थे. बंदुआ ग्राम में मैदान के समीप वाहनों पर पहले से घात लगाये माओवादियों ने गोलीबारी प्रारंभ कर दी.
गोलीबारी होते देख वाहनों के चालक वहां से भाग निकले. इसके बाद माओवादियों का एक दस्ता वाहनों के पास पहुंचा और उसमें आग लगा दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. देर शाम तक पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी थी.