रांची: रिम्स के मेडिकल विद्यार्थियों ने सोमवार को निदेशक कार्यालय का घेराव किया. विद्यार्थी अपने सहयोगी 13 विद्यार्थियों की गिरफ्तारी वारंट जारी होने का विरोध कर रहे थे.
विद्यार्थियों ने मांग की कि रिम्स प्रबंधन अपने स्तर से इस मामले को सुलझाने का प्रयास करे. विद्यार्थियों ने इस संदर्भ में निदेशक से ठोस आश्वासन देने का आग्रह किया. इसे लेकर करीब एक घंटा तक निदेशक कार्यालय का घेराव भी किया गया. गौरतलब है कि इन पर मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप है.
दर्जनों विद्यार्थी थे शामिल
निदेशक कार्यालय का घेराव करने के लिए करीब 100 से ज्यादा विद्यार्थी पहुंचे थे. इसमें जेडीए के पदाधिकारी सहित आरोपी विद्यार्थी भी मौजूद थे. विद्यार्थियों का कहना था कि अगर रिम्स प्रबंधन ही उनका समर्थन नहीं करेगा तो कौन करेगा. इधर, रिम्स के विद्यार्थियों के समर्थन में आइएमए भी उतर आया है. आइएमए के पदाधिकारी गिरफ्तारी वारंट जारी करने को द्वेषपूर्ण कार्रवाई बता रहे है.