रांची: मतदाता जागरूकता रथ गुरुवार को अलबर्ट एक्का चौक से रवाना कर दिया गया है. उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया. एक साथ तीन रथ रवाना हुए. यह रथ 18 प्रखंडों का भ्रमण करेगा.
प्रत्येक रथ छह प्रखंडों में मतदाताओं को जागरूक करेगा. प्रत्येक रथ के साथ नुक्कड़ नाटक व नृत्य दल भी होगा, जो लोगों को जागरूक करेगा. यह रथ एक प्रखंड में तीन दिन भ्रमण करेगा. इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि मतदान करना लोगों का अधिकार है.
इसलिए मतदान जरूर करें. जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है वे फॉर्म-6 जमा करें. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान में इजाफा हुआ था. इस बार भी प्रयास है कि वोटिंग प्रतिशत और बढ़े. इससे पूर्व सूरज श्रीवास्तव व मेघनाथ ने अपनी गीतों से लोगों को रिझाया. मेघनाथ ने ‘चुनाव के बजल भेरी….’ व ‘न भुलाबे वोट देब के ना भुलाबे…’ गीत प्रस्तुत किया. एक रथ बैंक ऑफ इंडिया, जिला शिक्षा व जिला जनसंपर्क कार्यालय की ओर से दिया गया. ये रथ 26 नवंबर तक प्रखंडों का भ्रमण करेगा. इस मौके पर स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी जेवियर हेरेंज, जिला शिक्षा अधीक्षक जयंत कुमार मिश्र, बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो समेत अन्य कोषांग के कर्मचारी मौजूद थे.
यहां मिलेगी जानकारी
मतदाताओं को अगर अपना नाम देखना है तो 9771439899 पर एसएमएस कर सकते हैं. इसके लिए एफएसी टाइप करने के बाद स्पेस दें इसके बाद वोटर आइडी कार्ड नंबर टाइप कर उक्त मोबाइल नंबर पर मैसेज भेज दें. तत्काल जानकारी मिल जायेगी.