रांची: झामुमो ने रविवार को 28 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पार्टी ने 14 सीटिंग विधायकों को टिकट दिया है. झामुमो कोर कमेटी, विधायक दल, जिला अध्यक्षों व सचिवों के साथ हुई बैठक के बाद उम्मीदवारों के नाम तय किये गये. बैठक की अध्यक्षता शिबू सोरेन ने की. बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद थे. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने सूची की घोषणा की.
हेमंत को दुमका, साहेबगंज और पाकुड़ जिला कमेटी ने चुनाव लड़ने का प्रस्ताव
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दुमका से टिकट अभी तय नहीं है. पार्टी की दुमका, साहेबगंज व पाकुड़ जिला कमेटी ने हेमंत सोरेन का प्रस्ताव दिया था. सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया : दुमका में अंतिम चरण में चुनाव है. अब मुख्यमंत्री को निर्णय लेना है कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे. 14 सीटिंग विधायकों की सीट यथावत रखी गयी है. पार्टी ने पांकी से लाल सूरज सिंह, सिमडेगा से नियेल तिर्की, गुमला से भूषण तिर्की, लोहरदगा से सुखदेव उरांव, गढ़वा से मिथलेश ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है. पार्टी ने तोरपा से पौलुस सुरीन को मैदान में उतारा है.
कहां से कौन उम्मीदवार
सीट उम्मीदवार
पांकी लाल सूरज सिंह
मंझगांव निरल पूर्ति
मनोहरपुर जोबा मांझी
सिमडेगा नियेल तिर्की
गुमला भूषण तिर्की
लोहरदगा सुखदेव उरांव
गढ़वा मिथिलेश ठाकुर
ईचागढ़ सविता महतो
बिशुनपुर चमरा लिंडा
सीट उम्मीदवार
जरमुंडी हरिनारायण राय
गांडेय सालखन सोरेन
नाला रवींद्र नाथ महतो
सरायकेला चंपई सोरेन
धनवार निजामुद्दीन अंसारी
खरसावां कृष्ण कु गागराई
बोरियो लोबिन हेंब्रम
पाकुड़ अकील अख्तर
शिकारीपाड़ा नलिन सोरेन
जामा सीता सोरेन
सीट उम्मीदवार
जामताड़ा विष्णु भैया
मधुपुर हाजी हुसैन
सारठ शशांक शेखर
मांडू जय प्रकाश पटेल
डुमरी जगरनाथ महतो
टुंडी मथुरा महतो
घाटशिला रामदास सोरेन
तोरपा पौलुस सुरीन
चाईबासा दीपक बिरुवा