जमशेदपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने कहा है कि झारखंड की अपने गठन के बाद से पिछले 14 साल में जितनी बदनामी हुई है, उसे मजबूत नेता वाली पूर्ण बहुमत की सरकार ही मिटा सकती है.
Advertisement
बहुमत वाली सरकार से ही विकास संभव :सिन्हा
जमशेदपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने कहा है कि झारखंड की अपने गठन के बाद से पिछले 14 साल में जितनी बदनामी हुई है, उसे मजबूत नेता वाली पूर्ण बहुमत की सरकार ही मिटा सकती है. लोक नायक जयप्रकाश नारायण के जन्म दिन के मौके पर कल रात जेपी विचार मंच […]
लोक नायक जयप्रकाश नारायण के जन्म दिन के मौके पर कल रात जेपी विचार मंच द्वारा आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा कि झारखंड की मौजूदा स्थिति सन् 2000 में हुए इसके गठन से पहले से भी ज्यादा भयावह है.
सिन्हा ने झारखंड के लोगों से गुजारिश की कि झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएं जैसे उन्होंने पिछले लोकसभा चुनावों में किया था, क्योंकि पूर्ण बहुमत की सरकार का मजबूत नेतृत्व ही खनिज समृद्ध राज्य की बदनामी मिटा पाएगा जो पिछले 14 साल में हुई है और इसे वापस विकास के रास्ते पर ला सकेगा.
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे यकीन है कि झारखंड के लोग अगले चुनाव में मजबूत नेतृत्व वाली भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार के लिए वोट करेंगे, जैसे महाराष्ट्र और हरियाणा के लोगों ने इस महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत सरकार के लिए मतदान करने का मन बना लिया है.’’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत और आदर्श गांव अभियान की तारीफ करते हुए सिन्हा ने कहा, ‘‘ विश्व नेता आज भारत को इसलिए पहचान रहे हैं क्योंकि पूर्ण बहुमत की सरकार का नेतृत्व मजबूत नेता मोदी और उनके नए विचार कर रहे हैं.’’
सिन्हा ने कहा, ‘‘ यदि हम किसी गांव में सडक, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं देने में कामयाब रहते हैं तो गांव को क्रांति ग्राम कहना चाहिए और यदि हम जातिवाद, अंधविश्वास, दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने में कामयाब होते हैं तो इसे संपूर्ण क्रांति ग्राम कहना चाहिए.’’
सिन्हा ने लोगों से जयप्रकाश नारायण के आदशरें का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि वह (जेपी) थे जिन्होंने लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए अपने जीवन को खतरे में डालते हुए 1974 में बिहार से जन आंदोलन की शुरुआत की थी. जनसभा में सिने स्टार से राजनीतिज्ञ बने शत्रुघ्न सिन्हा भी मौजूद थे. पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि जयप्रकाश नारायण से प्रेरणा लेकर वह और शतुघ्न सिन्हा राजनीति में आए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement