18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व डाक दिवस पर निकाली रैली: ग्राहकों को बेहतर सुविधा देना हमारी प्राथमिकता

रांची: विश्व डाक दिवस के मौके पर डाक विभाग के पोस्टल डिवीजन के कर्मचारियों ने गुरुवार को रैली निकाली. रैली को पोस्ट मास्टर जेनरल अनिल कुमार ने रवाना किया. रैली जीपीओ, शहीद चौक, अपर बाजार, कचहरी चौक से होते हुए वापस जीपीओ कार्यालय पहुंची. मौके पर श्री कुमार ने कहा कि नयी तकनीकों के साथ […]

रांची: विश्व डाक दिवस के मौके पर डाक विभाग के पोस्टल डिवीजन के कर्मचारियों ने गुरुवार को रैली निकाली. रैली को पोस्ट मास्टर जेनरल अनिल कुमार ने रवाना किया. रैली जीपीओ, शहीद चौक, अपर बाजार, कचहरी चौक से होते हुए वापस जीपीओ कार्यालय पहुंची.

मौके पर श्री कुमार ने कहा कि नयी तकनीकों के साथ हमेशा यह प्रयास रहता है कि ग्राहकों को बेहतर सुविधा दी जाये. ग्राहकों की उम्मीद के अनुरूप उन्हें सुविधा देना पहली प्राथमिकता है.

उन्होंने कहा कि डाक विभाग में कई नयी सुविधाएं शुरू की गयी है. डाक विभाग में सेवाओं में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है. श्री कुमार ने बताया कि 9 से 15 अक्तूबर तक डाक सप्ताह का आयोजन किया जायेगा. इसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों में डाक सेवा संबंधी सुविधाओं के बारे में बच्चों को जानकारी दी जायेगी.

10 अक्तूबर को विभिन्न स्कूलों में बचत खाता खोलने के लिए कैंप लगाये जायेंगे. इसके अलावा और भी कई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर डाक निदेशक शैलेंद्र कुमार द्विवेदी भी उपस्थित थे. मौके पर वरिष्ठ डाक अधीक्षक केडी सिंह, सीनियर पोस्ट मास्टर एसके गुप्ता, एसपी मंडल समेत सारे डाक कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें