रांची: दुर्गापूजा के बाद अब भाजपा के नेता, कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जायेंगे. इसको लेकर प्रदेश भाजपा की ओर से कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार कर ली गयी है. दीपावली से पहले 12 दिन के अंदर 47 विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा.
कार्यकर्ता सम्मेलन आठ अक्तूबर से 19 अक्तूबर के बीच होगा. सम्मेलन को लेकर झारखंड में केंद्रीय मंत्रियों समेत भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगेगा. विधानसभावार सम्मेलन में भाजपा शासित प्रदेश के मंत्री, केंद्रीय मंत्री के अलावा प्रदेश भाजपा के प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे. पार्टी की ओर से कई विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हो चुका है. चुनाव की घोषणा से पहले पार्टी सभी विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करना चाहती है.
पर्व-त्योहार को देखते हुए एक दिन में तीन-तीन विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया जायेगा. चुनाव से पहले बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.