प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की है. उन्होंने देशवासियों से इस अभियान में शामिल होने की अपील की है.
अभियान के क्रम में केंद्र सरकार से संबंधित सभी कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलेगा. खुद प्रधानमंत्री ने गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्तूबर को झाड़ू उठाने की बात कही है. प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक ओर जहां सफाई अभियान की शुरूआत हो चुकी है, वहीं झारखंड के अधिकतर सरकारी कार्यालयों की स्थिति बदतर है. पूरे शहर की सफाई की जिम्मेवारी जिस नगर निगम पर है, उसी के कार्यालय में हर ओर गंदगी का आलम है. इसी अव्यवस्था की ओर ध्यान दिला रहे हैं हम.
रांची: राजधानी के 12 लाख लोगों की साफ-सफाई का जिम्मा रांची नगर निगम का है. नगर निगम अपने 1940 सफाई कर्मचारियों से शहर के 55 वार्डो की साफ -सफाई का करवा रहा है. परंतु रांची नगर निगम के भवन के अंदर की स्थिति को देखने से यह लगता नहीं है कि इसी भवन से पूरे शहर की सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग होती है.
चार मंजिला इस भवन के हर फ्लोर के कोने पर पान की पीक और शौचालयों की बदतर स्थिति यहां की कार्यशैली की स्थिति बयां करती है. शौचालयों में उपयोग में आनेवाले पैन को भी पान और गुटखे के पीक से भर दिया गया है.
बदबू से नहीं जाते कर्मचारी
नगर निगम के निचले तल्ले पर विद्युत शाखा के बगल में शौचालय है. शौचालय को देखने से लगता नहीं है कि इसकी सफाई पिछले साल भर से हुई है. बाथरूम की बदबू के कारण निगम के कर्मचारी नाक पर रूमाल रख कर अंदर जाते हैं. निचले तल्ले पर ही नगर निगम के द्वारा आधा दर्जन अलमारी रखा गया है. इन अलमारी के कोने-कोने को भी पान की पीक से भर दिया गया है.
हर फ्लोर का कोना बना पीकदानी
नीचे तल्ले से प्रथम तल्ले में जाने वाले सीढ़ी के हर कोने पर पान खाने वालों ने अपनी छाप छोड़ रखी है. प्रथम तल्ले में सीइओ के चेंबर के सामने से निगम के पोर्टिको पर थूक-थूक कर लाल कर दिया गया है. दूसरे तल्ले पर मेयर का कक्ष है. कक्ष के सामने सीढ़ी के कोने की भी यही स्थिति है. डिप्टी मेयर के चेंबर के बाहर कोना भी पान की पिक से लाल है.
नगर निगम पूरी क्षमता के साथ शहर की सफाई कार्य कर रहा है. बाहर से लोग पान खाकर निगम में आते हैं. यहां दीवारों को गंदा करते हैं. समय-समय पर निगम इन स्थानों पर चूना-पोचाड़ा भी करता है. अब तो लोगों में इतनी सिविक सेंस होनी चाहिए कि वह दीवारों को गंदा न करें. मनोज कुमार, सीइओ, नगर निगम.