रांची: डोरंडा थाना के समीप गुरुवार को सड़क किनारे सब्जी बेचने वाली एक महिला के साथ डोरंडा इंस्पेक्टर ने गाली-गलौज की और सड़क पर सब्जी बेचने का हवाला देते हुए सबकुछ उठा कर ले जाने की चेतावनी दी.
इंस्पेक्टर के डर से जब महिला सड़क के किनारे सब्जी बेचने बैठी, तब इंस्पेक्टर ने जिप्सी से लाठी निकाली और उक्त महिला के बगल में सब्जी बेचनेवाले राजू कुमार नामक युवक की बेवजह पिटाई कर दी. बाद में राजू को थाना ले जाया गया.
राजू के अनुसार दुकान लगाने के एवज में वह रोज बाजार समिति को 10 रुपये भुगतान करता है. यहां सब्जी लगानेवाले अन्य दुकानदार भी पैसे का भुगतान करते हैं. यहां के सब्जी विक्रेताओं के अनुसार पुलिस बेवजह कुछ दुकानदारों को चिह्न्ति कर उसे परेशान करती है. गुरुवार को इंस्पेक्टर के इस हरकत से वहां भीड़ लग गयी. पुलिसकर्मी के प्रति लोगों में आक्रोश है.
दुर्गा पूजा को लेकर सड़क के किनारे दुकान लगाने को लेकर मना किया गया है. इसके बावजूद लोग नहीं मानते हैं. इसलिए मैंने सख्ती बरता.
सुबोध श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर