रांची: तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा : पार्टी राज्य में स्थानीयता का मुद्दा लेकर जनता तक जायेगी. राष्ट्रीय पार्टियां स्थानीयता का मुद्दा दरकिनार कर अपने नीति-नियम लागू करना चाहती हैं.
तृणमूल स्थानीय नीति और जल-जंगल-जमीन की लड़ाई कर चुनाव में उतरेगी. श्री तिर्की विधानसभा सभागार में आयोजित पार्टी के राज्य स्तरीय सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से रूबरू थे.
उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद स्थानीय लोगों का दोहन हुआ है. तृणमूल समझौता करने वाली पार्टी नहीं है. कार्यकर्ताओं को पार्टी के नीति-सिद्धांत से लोगों को अवगत कराना होगा. पार्टी उन्हीं प्रत्याशियों को टिकट देगी, जो अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के पहले तीन सम्मेलनों का आयोजन कर शक्ति प्रदर्शित करेंगे.
पार्टी के मीडिया प्रभारी शशिकांत तिर्की ने कार्यकर्ताओं को जन समस्याओं को लेकर आंदोलन जारी रखने का आह्वान किया. कार्यकर्ता सम्मेलन में पाकुड़, गिरिडीह, साहेबगंज, पूर्वी सिंहभूम, इचागढ़, पलामू, गढ़वा, धनबाद, दुमका, राजधनवार, लोहरदगा, गुमला, रामगढ़, हजारीबाग, जमशेदपुर, घाटशिला से आये कार्यकर्ता शामिल हुए. सम्मेलन को आजम अहमद, सीमा देवी, हिमांशु शेखर, बेलस तिर्की, जलील अंसारी, रामाशीष राय आदि ने संबोधित किया. संचालन दिलीप चटर्जी ने किया. सम्मेलन के दौरान निरंजन कालिंदी ने समर्थकों के साथ तृणमूल की सदस्यता ग्रहण की.