गढ़वा : भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर अक्षय कोरवा सहित तीन नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण करनेवालों में अक्षय कोरवा का भाई राजू कोरवा व अक्षय कोरवा की पत्नी बसंती देवी शामिल है. इसकी जानकारी एसपी सुधीर कुमार झा ने अपने कार्यालय में एक प्रेसवार्ता कर दी.
उन्होंने बताया कि अक्षय कोरवा व राजू कोरवा बलरामपुर(छत्तीसगढ़) के भुताही गांव का रहनेवाला है. एरिया कमांडर अक्षय कोरवा ने बताया कि वर्ष 2012 में भंडरिया थाना क्षेत्र के सालो जंगल में पुलिस पर हमला करने की सारी योजना नक्सली कमांडर इंद्रजीत ने बनायी थी. जिसमें शेखर, रंजन, मृत्युंजय, मीना तथा अनिता ने मुख्य भूमिका निभायी थी. इस हमले में 40-45 उग्रवादी शामिल थे. बम विस्फोट के बाद घायल 10 जवानों को गोली मारी गयी थी और थाना प्रभारी राजबलि चौधरी को इंद्रजीत ने आग के हवाले कर दिया था.