रांची: एयर इंडिया के विमान आइसी809/810 (मुंबई-दिल्ली-रांची) अब दिसंबर तक परिवर्तित समय पर ही उड़ान भरेंगे. अधिकारी ने बताया कि रांची से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को दिल्ली से लखनऊ, गोवा, इंदौर, अहमदाबाद, कोच्चि, हैदराबाद व चेन्नई के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा दी जायेगी. इससे यात्रियों को रांची में एक बार बोर्डिग-चेकिंग के बाद दोबारा नहीं कराना होगा.
बताया गया कि छह सितंबर को विमान के समय में बदलाव किया गया था जो 19 सितंबर तक के लिए था. बुधवार को हेड ऑफिस दिल्ली से मिली सूचना के अनुसार इसे दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है. समय परिवर्तन करने से यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. मालूम हो कि वर्तमान में विमान सुबह 8.00 बजे मुंबई से उड़ान भर कर सुबह 10.05 बजे दिल्ली पहुंचेगा. दिल्ली से विमान सुबह 11.00 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 12.45 बजे रांची पहुंचेगा. रांची से विमान दोपहर 1.30 बजे उड़ान भरेगा और वापस दिल्ली दोपहर 3.15 बजे पहुंचेगा.
दिल्ली का किराया 4887 रुपये : एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया यात्रियों को विशेष ऑफर दिया जा रहा है. ऑफर सीट उपलब्धता के अनुसार है. एक दिन पूर्व दिल्ली का टिकट 4887 रुपये में और हैदराबाद का टिकट नौ हजार रुपये में मिल रहा है.
हज यात्रा के बाद शुरू होगा एयरो ब्रिज
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में एयरो ब्रिज लगाने का कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है. एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि हज यात्र को लेकर एयरो ब्रिज लगाने का कार्य स्थगित कर दिया गया है. हज यात्र के बाद एयरो ब्रिज लगाने का कार्य शुरू होगा. एयरो ब्रिज लगने से यात्री चेकिंग-बोर्डिग के बाद सीधे हवाई जहाज में प्रवेश कर पायेंगे. इससे विकलांग, बुजुर्ग और बीमार लोगों को सुविधा होगी. उन्हें सीढ़ियों पर चढ़ना नहीं पड़ेगा.