रांची: पुलिस की टीम ने एक अभियान में बाइक चोरी कर पीएलएफआइ और जेजेएमपी के उग्रवादी तक पहुंचानेवाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में दीपक कुमार महली, उमेश साव और सचिन कुमार शामिल हैं.
ये तीनों गुमला जिला के विभिन्न क्षेत्र के रहनेवाले हैं. सभी से कड़ाई से पूछताछ के बाद पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली. इसी निशानदेही पर काम करते हुए पुलिस ने रांची और गुमला से सात बाइक, एक पिस्तौल, 3015 बोर की एक गोली और दो मोबाइल फोन बरामद किये हैं. पुलिस के मुताबिक इसी गिरोह के सदस्य अफरोज, मो नइम और राज फरार हैं. इनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.
शनिवार को अपने कार्यालय में घटना की जानकारी देते हुए सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि गत 29 अगस्त को मीनाक्षी सिनेमा हॉल गली के पास से दीपक साहू को गिरफ्तार किया गया था. दीपक के पास से हथियार और चोरी की बाइक जब्त की गयी थी. पूछताछ में उसने अपने अन्य सहयोगियों का नाम पुलिस को बताये. इस सूचना के आधार पर कोतवाली डीएसपी दीपक अंबष्ठ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने कार्रवाई करते हुए दो अन्य अपराधी उमेश और दीपक को गिरफ्तार किया. बाद में इन दोनों की निशानदेही पर रांची और गुमला में छापेमारी कर चोरी के कुछ बाइक बरामद किये गये.
संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी ने बताया कि दीपक साहू झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) का सदस्य है. वह लोहरदगा निवासी जेजेएमपी के कमांडर रंजीत साहू के लिए काम करता है.
सिटी एसपी के मुताबिक गिरफ्तारी अपराधी राजधानी के लालपुर, डेली मार्केट थाना, कोतवाली, सुखदेवनगर आदि थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी कर जेजेएमपी और दूसरे उग्रवादियों तक पहुंचाते थे.