Advertisement
तारा शाहदेव प्रकरण : पहले वीडियोग्राफी के दौरान लाइट पकड़ने का काम करता था रंजीत उर्फ रकीबुल
तारा के पिता के दोस्त ने कहा, मैं शादी में जाता ..तो टल सकती थी शादी रांची : तारा शाहदेव के पिता लाल अंबिकानाथ शाहदेव के मित्र व यूनिवर्सिटी कॉलोनी के 14/4 निवासी मुन्ना पांडेय ने कहा कि यदि वह शादी में शामिल होते, तो शादी टल सकती थी, क्योंकि रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल […]
तारा के पिता के दोस्त ने कहा, मैं शादी में जाता ..तो टल सकती थी शादी
रांची : तारा शाहदेव के पिता लाल अंबिकानाथ शाहदेव के मित्र व यूनिवर्सिटी कॉलोनी के 14/4 निवासी मुन्ना पांडेय ने कहा कि यदि वह शादी में शामिल होते, तो शादी टल सकती थी, क्योंकि रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल उर्फ बब्बा को हमलोग बचपन से जानते थे.
उन्होंने बताया कि तारा की शादी का कार्ड मेरे पास आया था, लेकिन मैं रांची में नहीं था. मुन्ना पांडेय के पिता प्रो जीएल पांडेय रांची विवि के सेवानिवृत्त प्रोफेसर हैं. मुन्ना पांडेय के अनुसार लाल साहब (तारा के पिता) ने मुङो बताया था कि बेटी की शादी बड़े घर में तय हुई है. लड़का पंजाब का रहनेवाला है और राजपूत है. उसके पिता नहीं हैं, सिर्फ मां है. वह एक बड़ी कंपनी का डायरेक्टर है और कई गाड़ियों में चलता है. वह इंसास से लैश बॉडीगार्ड के साथ चलता है. देश में कहीं भी इंडस्ट्री लगती है, तो उसके साइन के बिना इंडस्ट्री नहीं लग सकती है.
शादी में कोई दान दहेज नहीं लगेगा, लेकिन 20-22 लाख रुपये का खर्च आयेगा. उन्होंने अपनी साली से कर्ज लेने की बात भी कही थी. मुन्ना पांडेय ने कहा कि उनके दोनों पुत्र तारा की शादी में गये थे. उन्होंने कहा था कि शादी में चार हजार रुपये प्लेट का खाना दिया गया था.
वीडियोग्राफी के दौरान लाइट पकड़ता था
मुन्ना पांडेय के अनुसार पहले रंजीत सिंह कोहली की स्थिति दयनीय थी. वह वीडियोग्राफी के दौरान लाइट पकड़ने का काम करता था. इसके लिए उसे 50 रुपये मिलते थे. उसके बाद उसने एक कुटी की दुकान में काम किया था. बाद में बरियातू के स्टाफ क्वार्टर स्थित एक किराना के दुकान में 300 रुपये महीने पर काम किया था. उसकी मां सौ रुपये माह में एक घर में काम करती थी. उसे बीड़ी पीने का शौक था. यूनिवर्सिटी कॉलोनी के चौक पर एक छोटी सी दुकान थी, वहीं से वह बीड़ी खरीदती थी. मुन्ना पांडेय के अनुसार रंजीत के पिता हरनाम सिंह कोहली विक्षिप्त थे. किसी के भी दरवाजे पर पत्थर फेंक देते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement