29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के सभी जिलों में एकसाथ शुरू की जायेगी योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना 28 से

रांची: 15 अगस्त को लाल किले से घोषित की गयी प्रधानमंत्री जन धन योजना 28 अगस्त से शुरू होगी. इसमें सभी परिवार में दो खाते खोले जायेंगे. एक खाता घर के मुखिया का व दूसरा किसी महिला सदस्य का होगा. 28 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान राजधानी में व […]

रांची: 15 अगस्त को लाल किले से घोषित की गयी प्रधानमंत्री जन धन योजना 28 अगस्त से शुरू होगी. इसमें सभी परिवार में दो खाते खोले जायेंगे. एक खाता घर के मुखिया का व दूसरा किसी महिला सदस्य का होगा. 28 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान राजधानी में व सहकारिता राज्य मंत्री सुदर्शन भगत जमशेदपुर में योजना की शुरुआत करेंगे. यह जानकारी झारखंड आइटी के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा व राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के समन्वयक बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक जैन भूषण ने संयुक्त रूप से दी. उन्होंने बताया कि राज्य के 24 जिलों में योजना की शुरुआत एक साथ होगी. अन्य जिलों में वहां के उपायुक्त व बैंक एलडीएम योजना की शुरुआत करेंगे.

मार्च 2016 तक पूरे राज्य में हर घर में दो खाते खोलने का लक्ष्य है. अभी राज्य में लगभग 61.82 लाख हाउस होल्ड हैं. वहीं 2.10 करोड़ बचत खाते हैं. इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 1.15 करोड़, अर्ध शहरी क्षेत्र में 53 लाख व 41 लाख खाते हैं.

आज आयेंगे केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत
केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत 26 अगस्त को रांची आ रहे हैं. वह जमशेदपुर में प्रधानमंत्री जन-धन योजना की शुरूआत करेंगे. केंद्रीय राज्य मंत्री धर्मेद्र प्रधान प्रधानमंत्री जन-धन योजना का रांची में शुभारंभ करने 28 अगस्त को आ रहे हैं.

खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड पर्याप्त : एनएन सिन्हा
सचिव एनएन सिन्हा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड पर्याप्त माना गया है. राज्य में 80 प्रतिशत लोग आधार से जुड़ चुके हैं. जिनके पास यह नहीं हैं, उनके लिए भी विशेष कैंप लगाये जायेंगे. आधार के अलावा अन्य प्रमाण पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस के माध्यम से भी खाता खुलवाया जा सकता है. इनके अलावा प्राधिकृत जन प्राधिकारी, लोक सेवक या सरपंच की ओर से जारी पत्र के आधार पर भी खाता खुल सकता है. उन्होंने कहा कि पता बदल गया है तो भी स्व प्रमाणित कर खाता खुलवा सकते हैं.

बीसी की होगी अहम भूमिका
खाता खुलाने व अन्य बैंकिंग काम में बिजनेस करेसपोंडेंट (बीसी) की विशेष भूमिका निर्धारित की गयी है. श्री जैन भूषण ने कहा कि हर स्थान पर शाखा खोलना संभव नहीं है. प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से खाते खोले जायेंगे. यहीं बीसी के बैठने की व्यवस्था होगी. इससे बीसी के प्रति भी लोगों में विश्वास जगेगा. योजना के तहत खाते सार्वजनिक बैंकों के साथ ही निजी बैंकों को भी खोलने हैं. कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक की उप महाप्रबंधक प्रवीणा काला, इलाहाबाद बैंक के महाप्रबंधक पार्थोदेव दत्ता समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

खाता खुलाने से होगा ये फायदा
मेरा खाता भाग्य विधाता पंच लाइन वाली प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खाता खुलाने पर लोगों को कईलाभ मिलेंगे. खाता खुलने के साथ ही रुपे डेबिट कार्ड मिलेगा. इसकी मदद से एटीएम से भी पैसे निकाल सकेंगे. एक लाख रुपये की दुर्घटना बीमा मिलेगी. खाता जारी रखने के लिए न्यूनतम राशि की जरूरत नहीं होगी. छह माह तक खाते का संतोषजनक परिचालन होने पर ओवर ड्राफ्ट की सुविधा भी मिलेगी. खाता खुलाने पर लोगों को एक किट मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें