मझिआंव (गढ़वा) : कांडी के चटनिया निवासी पारा शिक्षक सुरेश यादव (35) को अपराधियों ने पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला डाला. वह चटनिया उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे. शनिवार को सिधियाखाला पहाड़ी के पास पुलिस ने उनका अधजला शव बरामद किया.
पारा शिक्षक सुरेश यादव शुक्रवार की सुबह किसी काम से मझि आंव आये थे. घर लौटने में रात हो गयी. रास्ते में अपराधियों ने उनका हाथ-पैर बांध दिया. फिर पेट्रोल डाल कर उन्हें जला दिया. शव के पास से पुलिस ने पेट्रोल पंप की डिलिवरी पाइप व उनके पैंट से दो हजार रुपये (जला हुआ) बरामद किया.