रांची : कैंब्रिज इंस्टीटय़ूट ऑफ टाटीसिलवे के छात्रों ने हवा से चलने वाला वाहन बनाया है. संस्थान की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इसमें 125 सीसी का इंजन लगाया गया है. यह इंजन हवा को कंप्रेस्ड (संघनित) कर रोटर चलाता है, जिससे वाहन चलता है.
इसे बनाने में ऑटो टायर का इस्तेमाल किया गया है. इसे बनाने वाले छात्र दीपक रंजन, अभिनेष कुमार समुद्रा, बागात मुमरू, एपिलेश वाक्सला व अजीत झा के अनुसार यह वाहन कृषि कार्य व किसी औद्योगिक कैंपस में सामान इधर-उधर ले जाने के लिए बेहतर है. छात्रों के अनुसार इस वाहन में कार्बन फाइबर टैंक लगा कर इसका व्यावसायिक इस्तेमाल भी किया जा सकता है.