जमशेदपुर : झाविमो के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार रांची में 22 अगस्त को कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा करेंगे. उनके करीबी लोगों के अनुसार डॉ अजय कुमार पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिल कर उनके समक्ष कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं, जिसकी आधिकारिक घोषणा 22 को होगी. इस संबंध में डॉ अजय कुमार का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनके मोबाइल का स्वीच ऑफ था.