25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: राज्य में सुरक्षित नहीं है रेल का सफर छह माह में 12 हत्याएं, 165 चोरी

रांची: ट्रेन में लूट, डकैती और चोरी की घटनाएं आये दिन होती रहती हैं. इस पर रोक लगा पाने में रेलवे पुलिस पूरी तरह से विफल है. झारखंड में हाल के दिनों में कई घटनाएं हुई हैं. पिछले छह माह में (जनवरी के आरंभ से लेकर 30 जून तक) ट्रेनों में हुई वारदातों में 12 […]

रांची: ट्रेन में लूट, डकैती और चोरी की घटनाएं आये दिन होती रहती हैं. इस पर रोक लगा पाने में रेलवे पुलिस पूरी तरह से विफल है. झारखंड में हाल के दिनों में कई घटनाएं हुई हैं. पिछले छह माह में (जनवरी के आरंभ से लेकर 30 जून तक) ट्रेनों में हुई वारदातों में 12 लोगों की हत्या हो चुकी है.

वहीं सफर के दौरान 165 चोरी की घटनाएं घट चुकी हैं, ये घटनाएं झारखंड और बिहार के विभिन्न इलाके में ट्रेनों और स्टेशनों के पास लूट व डकैती की घटनाओं के क्रम में हुई हैं, लेकिन अधिकांश मामलों का खुलासा पुलिस नहीं कर पायी है. रेलवे पुलिस घटनाओं को रोक पाने में असफल रही है.

खुद करनी पड़ती है सामानों की सुरक्षा
झारखंड से चलनेवाली अधिकांश ट्रेनों में यात्री अपनी जान जोखिम में डाल कर यात्र कर रहे हैं. राजधानी रांची से चलनेवाली ट्रेनों की भी यही स्थिति है. उन्हें अपने सामानों की सुरक्षा खुद करनी पड़ती है. रेल से यात्र करने के दौरान यदि किसी यात्री के सामान की चोरी हो जाती है, तब उन्हें मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने में भी कठिनाई होती है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अनुसंधान तक नहीं करती है. स्थिति यह है कि अपराधी ट्रेन यात्रियों को आसानी से निशाना बना रहे हैं.

बिहार-झारखंड में हुई घटनाएं

17 अगस्त : रामपुर डुमरा जंक्शन के पास गोरखपुर से हटिया जा रही मौर्य एक्सप्रेस के महिला बोगी में डकैती. दो यात्रियों को गोली मार कर अपराधी फरार.

07 अगस्त: पूर्वा एक्सप्रेस से तुलसीटांड़ के आगे यात्रियों से 10 लाख की लूट. विरोध करने पर आसनसोल आरपीएफ के बीबी यादव पर चाकू से हमला.

18 जुलाई: किऊल- जसीडीह लाइन पर छपरा-टाटा एक्सप्रेस के एसी कोच में डकैती. महिला को उठा भागने का प्रयास.

16 जुलाई: बड़हिया- जसीडीह मुख्य रेलखंड पर छपरा से टाटानगर जा रही टाटा एक्सप्रेस से अपराधियों ने यात्रियों से लाखों रुपये और सामान लूटे.

14 जुलाई: किऊल-झाझा मेन लाइन के भुलई ब्लॉक स्टेशन पर रात में पटना-हटिया एक्सप्रेस की बोगी में अंधाधुंध फायरिंग. लूटपाट करने की थी साजिश.

13 जुलाई: दानापुर-हावड़ा एक्सप्रेस में महिला यात्री के साथ छेड़छाड़, जेवरात की लूट.

13 जुलाई: नेऊरा के समीप ट्रैक पर विस्फोट, राजधानी समेत दर्जनों ट्रेन का परिचालन बाधित.

0 3 जुलाई: रांची-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस में कोडरमा व गुरपा स्टेशनों के बीच डकैती. यात्रियों से 10 लाख रुपये की लूट.

17 जून: रांची रेलवे स्टेशन पर देवघर के एक शिक्षक प्रेम कुमार की गोली मार कर हत्या.

20 जनवरी: लाहाबन के समीप पंजाब मेल में यात्रियों से लूटपाट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें