18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा को झारखंड में सीएम पद का उम्मीदवार घोषित करना चाहिए

जमशेदपुर : राज्य में भाजपा नेतृत्व पर संकट से घिरे होने का आरोप लगाते हुए झारखंड पीपुल्स पार्टी (जेपीपी) के अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने आज कहा कि भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित करना चाहिए, जैसे पार्टी ने लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी का नाम […]

जमशेदपुर : राज्य में भाजपा नेतृत्व पर संकट से घिरे होने का आरोप लगाते हुए झारखंड पीपुल्स पार्टी (जेपीपी) के अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने आज कहा कि भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित करना चाहिए, जैसे पार्टी ने लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी का नाम आगे किया था.

बेसरा ने यहां हुई जेपीपी की कार्यकारिणी कमेटी की बैठक के बाद बेसरा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा का प्रयोग आम चुनाव में कामयाब साबित हुआ, लेकिन झारखंड में पार्टी के पास ऐसा कोई आदिवासी नेता नहीं है जिसे वे शीर्ष पद के लिए आगे कर सकें.’’ उन्होंने दावा किया कि भाजपा के पास ईमानदार आदिवासी नेता की कमी है जिसे वह विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बना सके.

पार्टी के महासचिव दिल बहादुर ने कहा कि बैठक में शामिल हुए जेपीपी नेतृत्व ने बेसरा को पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित किया है.बेसरा ने आरोप लगाया, ‘‘ भाजपा और कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियों ने जेएमएम, आरजेडी और जेडीयू जैसे क्षेत्रीय दलों के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाई, लेकिन गरीब आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें