गढवा (झारखंड) : झारखंड के गढवा जिले के सोनेहरा गांव में एक महिला और उसके दो बच्चों की जलकर मौत हो गयी. इस संबंध में महिला के पिता ने उसके ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस ने बताया कि घटना कल रात की है. 30 वर्षीय महिला की अपने छह साल के बेटे और चार साल की बेटी की साथ जलने से मौत हो गयी.महिला के पिता ससुद्दीन अंसारी ने बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ उसे दहेज के लिए प्रताडित करने और इसी कारण उसकी मौत होने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी है.