18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में पीट कर हत्या

गुमला : सिसई थाना क्षेत्र के नगर गोदोंरोटोली निवासी जगरनाथ उरांव उर्फ जगरनाथ भगत की अज्ञात अपराधियों ने लाठी व डंडे से पीट कर शुक्रवार की रात हत्या कर दी. हत्या के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के संबंध में मृतक के […]

गुमला : सिसई थाना क्षेत्र के नगर गोदोंरोटोली निवासी जगरनाथ उरांव उर्फ जगरनाथ भगत की अज्ञात अपराधियों ने लाठी व डंडे से पीट कर शुक्रवार की रात हत्या कर दी. हत्या के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के संबंध में मृतक के पुत्र पुनदेव उरांव ने बताया कि परिवार के जयराम उरांव व बलराम उरांव के साथ पूर्व से विवाद है. विगत शुक्रवार को गांव के अखरा के समीप जमीन को लेकर जयराम से विवाद हुआ था. विवाद के क्रम में जयराम ने पिता को जान से मारने की धमकी दी थी. शुक्रवार की रात जगरनाथ खाना खाने के बाद पुराने घर से आधा किमी दूर नया घर में सोने के लिए गये थे.

शनिवार की सुबह घर के दरवाजे के बाहर जगरनाथ का शव होने की सूचना ग्रामीणों ने दी. जिसके बाद परिवार वालों ने इसकी सूचना सिसई पुलिस को दी. सिसई पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची. इसके बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. वहीं मृतक के पुत्र पुनदेव उरांव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना के संबंध में सिसई थाना प्रभारी विद्या शंकर ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद का है. मामले की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें