रामगढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 15 दिन के बाद ही झारखंड राज्य बना था. छत्तीसगढ़ में भाजपा की स्थिर व मजबूत सरकार के नेतृत्व में राज्य का विकास हो रहा है.झारखंड में अस्थिर सरकार के कारण विकास नहीं हो रहा है. इस राज्य में प्राकृतिक संपदा व मानव संसाधन प्रचुर मात्र में होने के बावजूद यूपीए सरकार की गलत आर्थिक नीतियों व कुशासन के कारण झारखंड राज्य का विकास नहीं हो रहा है. उक्त बातें छत्तीसगढ़ के मंत्री अजय चंद्राकर ने सोमवार को कही.
वे रांची रोड के होटल अरिहंत के सभागार में आयोजित रामगढ़ विधानसभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. अजय चंद्राकर ने कहा कि झारखंड विकास के क्षेत्र में पीछे रह गया, यह चिंता का विषय है. अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में विकास की नींव रखी गयी है.
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की रीढ़ होते हैं. उन्होंने झारखंड में भाजपा की स्थायी व मजबूत सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से जुट जाने की अपील की.
अर्जुन मुंडा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया : विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सह झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा ने कहा कि देश में पहली बार गैर कांग्रेसी बहुमत वाली सरकार बनी है.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव परिणाम को बरकरार रखने के लिए कार्य करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर बहुमत आया, तो झारखंड का विकास होगा. उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र से 15 हजार मत बढ़त लेने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व रामगढ़ की जनता को बधाई दी. श्री मुंडा ने कहा कि भाजपा का सपना पूर्ण बहुमत वाली झारखंड में स्थायी सरकार लाने का है.
नारा लगाने वालों को मना किया : नेताओं के भाषण के क्रम में दल के विभिन्न नेताओं के समर्थक अपने-अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. इससे नेताओं को भाषण देने में व्यवधान हो रहा था. इस पर संचालनकर्ता रंजीत पांडेय ने कहा कि भाजपा में नारे लगाने से टिकट नहीं मिलता है.
नारा लगाना है तो केंद्रीय व प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ नेताओं के नारे लगायें. इसके बाद नारे लगाने वाले चुप हो गये.
सभा को अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया : सम्मेलन को प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, पूर्व विधायक शंकर चौधरी, अमरेंद्र कुमार गुप्ता, जिला प्रभारी मनोज कुमार सिंह, नारायण चंद्र भौमिक, चंद्रशेखर चौधरी व डॉ संजय सिंह ने संबोधित किया.
मौके पर पप्पू बनर्जी, प्रकाश मिश्र, कुमार महेश सिंह, इलारानी पाठक, रंजीत सिन्हा, अमरजीत छाबड़ा, सहदेव ठाकुर, आनंद बेदिया, रणंजय कुमार, खुशबू शर्मा, मीना विश्वास, प्रो आलोक कुमार सिंह, सुबोध सिंह, मुन्ना सिन्हा, नित्यानंद महतो, बबलू कुशवाहा, वरुण सिंह, विनोद मिश्र, धनंजय कुमार पुटूस, सूर्यवंश श्रीवास्तव, नमेंद्र चंचल आदि मौजूद थे.
कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार गुप्ता व स्वागत भाषण पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने किया. संचालन रंजीत पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन राजीव रंजन ने दिया.