झाविमो से भाजपा में गये, नहीं दिया स्पष्टीकरण
स्पीकर के कोर्ट में 16 से होगा ट्रायल
रांची : झाविमो से भाजपा में गये पांच विधायक समरेश सिंह, निर्भय शाहबादी, फूलचंद मंडल, जयप्रकाश सिंह भोक्ता व चंद्रिका महथा के खिलाफ दल-बदल का मामला चलेगा. विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता इन विधायकों के खिलाफ 16 अगस्त से ट्रायल शुरू करेंगे.
सभी पांचों विधायकों को 16 अगस्त को विधानसभा में स्पीकर के कोर्ट में उपस्थित रहने को कहा गया है. इन विधायकों को झाविमो छोड़ कर भाजपा में शामिल होने को लेकर 11 अगस्त तक स्पष्टीकरण देना था. पर किसी ने स्पष्टीकरण नहीं दिया.
विधायकों ने एक माह का समय मांगा था : इन पांचों विधायकों ने सोमवार को स्पीकर से अतिरिक्त समय देने का आग्रह किया. वे एक माह का समय मांग रहे थे. पर स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने विधायकों को अतिरिक्त समय देने में असमर्थता जतायी और आगे की सुनवाई की तिथि तय कर दी.
चाहिए दो तिहाई संख्या
सदन में विधायकों को अलग दल की मान्यता के लिए दो तिहाई की संख्या अनिवार्य है. 10 वीं अनुसूची के अनुसार, अलग दल की मान्यता के लिए झाविमो के 11 में से कम से कम आठ विधायकों को पार्टी से अलग होना होता. पर ऐसा नहीं हुआ.
झाविमो ने की थी शिकायत
झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख कर शिकायत की थी कि उनके पांच विधायकों ने पार्टी छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ले ली है. इस कारण इन पांचों विधायकों पर 10 वीं अनुसूची के तहत कार्रवाई की जाये.पार्टी की शिकायत के बाद स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने संज्ञान लेते हुए पांचों विधायकों से स्पष्टीकरण पूछा था.