रांची : इटकी थाना की पुलिस ने दिनेश गोप के साथ रहने वाले पीएलएफआइ के उग्रवादी मंगल लकड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी सौका जंगल से हुई है. पुलिस ने उसके पास से हथियार और पीएलएफआइ का परचा भी बरामद किया है. उसकी तलाश खूंटी और रांची पुलिस को कई हत्याकांड में थी. यह जानकारी ग्रामीण एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दी.
ग्रामीण एसपी के अनुसार, जेठा कच्छप की गिरफ्तारी के बाद संगठन में उसके काम की जिम्मेवारी किसी दूसरे को सौंपने और किसी घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए पीएलएफआइ के कुछ उग्रवादी सौका जंगल में जुटे थे.
सूचना मिलने पर बेड़ो डीएसपी और इटकी थानेदार ने जंगल में छापेमारी की. इसके बाद मंगल लकड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि शमशाद उर्फ मौलवी सहित अन्य उग्रवादी वहां से भाग निकलने में सफल रहे.
हत्या के एक मामले में पांच वर्षो तक था जेल में : ग्रामीण एसपी ने बताया कि वर्ष 2006 में इटकी थाना क्षेत्र के लुपुंगा गांव में जलेंधर महतो की हत्या हुई थी. हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में मंगल लकड़ा पांच वर्ष तक जेल में रहा. वर्ष 2011 में जेल से बाहर आया था. इसके बाद फिर से सक्रिय हो गया था.
बरामद सामान
– एक देशी कट्टा
– दो .315 की गोली
– पांच पीएलएफआइ के परचे