मधुपुर : मुख्य रेल खंड पर जोड़ामो व मधुपुर स्टेशन के बीच अप रेलवे ट्रैक पर हिमगिरि एक्सप्रेस शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. बताया जाता है कि रेलवे पोल संख्या 290/7 के निकट रेलवे ट्रैक टूट गया था. इस दौरान हिमगिरि एक्सप्रेस जोड़ामो पहुंचने की खबर हो चुकी थी.
कीमैन की नजर 11.15 बजे टूटे ट्रैक पर पड़ी. उसने इसकी सूचना जोड़ामो व मधुपुर स्टेशन प्रबंधक को दी. इसके बाद हावड़ा-जम्मुतवी एक्सप्रेस को जोड़ामो में व आसनसोल-झाझा इएमयू सवारी गाड़ी को विद्यासागर स्टेशन में रोक दी गयी. पूर्वा एक्सप्रेस भी जामताड़ा आ चुकी थी.
ट्रैक टूटे होने की सूचना पर जोड़ामो में प्रतिनियुक्त पीडब्ल्यूआइ के कर्मियों ने टूटे ट्रैक में जोड़ देकर परिचालन बहाल किया. इस दौरान आधा घंटे से अधिक समत तक परिचालन बाधित रहा. पूर्वा एक्सप्रेस के बाद हिमगिरि व इएमयू को चलाया गया.