चार साल की बच्ची के साथ चचेरे चाचा ने किया कुकर्म
गुमला : गुमला के बिशुनपुर प्रखंड स्थित गुरदरी थाने के अकरी गांव में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पंचायत ने मात्र जुर्माना लगा कर छोड़ दिया. पंचायत में आरोपी की पिटाई भी की गयी. पीड़ित बच्ची के परिजन थाने में मामला दर्ज कराना चाहते थे.
पर कुछ ग्रामीणों ने पंचायत बुला कर मामला रफा-दफा कर दिया. पुलिस ने भी ऐसे किसी मामले की जानकारी से इनकार किया है. बताया जाता है कि बच्ची के साथ उसके चचेरे चाचा ने ही कुकर्म किया था. वहीं बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
स्नान कराने के बहाने ले गया
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को दिन के एक बजे बच्ची को स्नान कराने के बहाने उसके चाचा उसे लेकर पंडरा नाले के पास गया. इसके बाद उसके साथ कुकर्म किया. इस बीच बच्ची के रोने की आवाज सुन कर उधर से गुजर रहे लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया. उसकी पिटाई की. इसके बाद उसे गांव लेकर पहुंचे. पीड़ित बच्ची को निजी डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
थाने को सूचना नहीं
घटना को लेकर गुरदरी थाने में फिलहाल कोई मामला नहीं आया है. बिशुनपुर के थाना प्रभारी मनीलाल राणा ने बताया : किसी ने घटना की सूचना तक नहीं दी है. मामला अगर थाने में आता हे, तो पुलिस दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. पीड़ित परिवार किसी के दबाव में न आकर थाने में रिपोर्ट कर सकते हैं. पुलिस पीड़ित परिवार के साथ है.
लोगों ने बुलायी पंचायत
घटना के बाद शुक्रवार को कुछ लोगों ने पंचायत बुलायी. पीड़ित बच्ची के परिजनों को पंचायत में ही मामला सुलझाने को कहा. थाने जाने से मना कर दिया. पंचायत में आरोपी की पिटाई की गयी. इसके बाद उस पर जुर्माना लगा कर छोड़ दिया गया.
गांव से दूर है थाना
गांव के लोगों ने बताया कि कोई भी मामला पंचायत के स्तर पर ही सुलझा लिया जाता है. गांव गुरदरी थाने में पड़ता था. गांव से थाने की दूरी करीब 40 किमी है. इस इलाके में कोई वाहन भी नहीं चलता. इसलिए पंचायत स्तर पर मामले सुलझाये जाते हैं.