27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सिटी एसपी करेंगे अपहर्ताओं के भागने की जांच

रांची : हरमू के विद्यानगर स्थित मुड़ला पहाड़ के समीप लाल बाबू साव के घर में किरायेदार के रूप में रहने वाले अपहर्ता दंपती विवेकानंद व संगीता के बीच रास्ते से फरार होने के मामले की जांच का जिम्मा एसएसपी अनीश गुप्ता ने सिटी एसपी को दिया है. मामले की जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों […]

रांची : हरमू के विद्यानगर स्थित मुड़ला पहाड़ के समीप लाल बाबू साव के घर में किरायेदार के रूप में रहने वाले अपहर्ता दंपती विवेकानंद व संगीता के बीच रास्ते से फरार होने के मामले की जांच का जिम्मा एसएसपी अनीश गुप्ता ने सिटी एसपी को दिया है. मामले की जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.

बताया जाता है कि राजस्थान से रांची लाने के क्रम में ट्रेन में अपहर्ता दंपती की निगरानी का जिम्मा अपहृत छात्र चंदन के पिता लाल बाबू साव को सौंप कर पुलिसकर्मी सो गये थे. इस दौरान चंदन के पिता की भी आंख लग गयी. इसी बीच दोनों अपहर्ता मुगलसराय स्टेशन के पास उतर कर फरार हो गये. चंदन के पिता लाल बाबू साव ने बातचीत के क्रम में कहा कि मुझसे भूल हो गयी.
ज्ञात हो कि दोनों अपहर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए सुखदेवनगर के प्रशिक्षु दारोगा मनीष गुप्ता व कोतवाली के दारोगा मनोज राजस्थान गये थे. उनके साथ छात्र चंदन कुमार के पिता लाल बाबू साव भी गये थे.
पुलिस ने चाैथी कक्षा के छात्र चंदन कुमार को राजस्थान के सांगानेर जिला से रविवार को राजस्थान पुलिस की मदद से बरामद किया था. साथ ही बच्चे का अपहरण करनेवाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया था. रांची आने के क्रम में पति-पत्नी दोनों फरार हो गये़ इधर, इस संबंध में एसएसपी का कहना है कि फरार अारोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
गौरतलब है कि 15 दिसंबर को लाल बाबू साव के घर में रहनेवाले किरायेदार विवेकानंद व संगीता (पति-पत्नी) ने डीएवी स्वर्ण रेखा के चौथी कक्षा के छात्र चंदन कुमार को बस स्टैंड पहुंचाने का बहना बना कर ले गये और उसका अपहरण कर लिया. इस संबंध में लाल बाबू साव ने सुखदेवनगर में प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ उन्होंने लिखा था कि दोनों पति-पत्नी उनके बच्चे को बहला-फुसला कर ले गये है़ं
हालांकि अपहर्ता दंपती ने चंदन को कभी पता नहीं चलने दिया कि उन्होंने उसका अपहरण किया है़ चंदन के पिता ने बताया कि दंपती हमेशा चंदन को कहते रहे कि सभी जगह घुम कर हमलोग वापस रांची चलेंगे, जबकि गिरफ्तारी के बाद पुलिस को दोनों पति-पत्नी ने कहा कि हमलोग काम की तलाश में राजस्थान आये है़ं हमने चंदन का अपहरण नहीं किया है न ही फिरौती मांगी है़
चौथी कक्षा के छात्र चंदन के अपहरण का मामला
राजस्थान से रांची लाने के दौरान मुगलसराय में दोनों पति-पत्नी हो गये थे फरार
चंदन के पिता को अपहर्ताओं की निगरानी का जिम्मा देकर सो गये थे पुलिसकर्मी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें