बिरनी : डायन प्रताड़ना का आरोपी दंपती को बिरनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपियों में माखमरगो पंचायत अंतर्गत कर्री निवासी कारू यादव उर्फ करुण यादव व उसकी पत्नी बसंती देवी शामिल हैं. दोनों को बिरनी पुलिस ने शनिवार अलसुबह गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.
थाना प्रभारी अर्जुन कुमार मिश्रा ने बताया कि उक्त दंपती पर बिरनी थाना कांड संख्या 140 /18 दर्ज है. दोनों पर डायन प्रताड़ना का आरोप है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से दोनों फरार चल रहे थे. शनिवार को सूचना मिली कि दोनों घर में है इसके बाद छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में कुल चार लोग नामजद हैं. इनमें से दो लोग गिरफ्तार कर लिये गये. जबकि दो फरार हैं. जो लोग फरार हैं उनकी जल्द ही गिरफ्तारी होगी.