रांची/बुंडू : सिम कार्ड बेचने पहुंचे लोगों ने बुंडू थाना क्षेत्र के भोरंगाडीह गांव के महली मोहल्ले की गरीब महिलाओं के खाते से हजारों रुपये निकाल लिये. महिलाओं को इसका पता तब चला, जब वे 25 सितंबर को अपना पैसा निकालने बैंक पहुंचीं.
Advertisement
सिम कार्ड देकर ग्रामीणों के खाते से हजारों रुपये उड़ाये
रांची/बुंडू : सिम कार्ड बेचने पहुंचे लोगों ने बुंडू थाना क्षेत्र के भोरंगाडीह गांव के महली मोहल्ले की गरीब महिलाओं के खाते से हजारों रुपये निकाल लिये. महिलाओं को इसका पता तब चला, जब वे 25 सितंबर को अपना पैसा निकालने बैंक पहुंचीं. सोमवारी देवी के बैंक ऑफ इंडिया (बुंडू शाखा) खाते से दो बार […]
सोमवारी देवी के बैंक ऑफ इंडिया (बुंडू शाखा) खाते से दो बार में 20 हजार रुपये, बुधनी देवी के बैंक ऑफ बड़ौदा खाता से 10 हजार, लीलावती देवी और जगरो महली के खाते से क्रमश: 10 हजार और साढ़े तीन हजार रुपये निकाल लिये गये. इसके अलावा मीरा देवी समेत कई अन्य महिलाओं के खाते से भी रुपये निकाले जाने की सूचना है.
ग्रामीणों को उनके खाते से पैसा निकालने की तत्काल जानकारी इसलिए नहीं मिल पायी, क्योंकि उनका मोबाइल नंबर खाता से लिंक नहीं है. महिलाओं ने जब स्थानीय बैंक शाखाओं से संपर्क किया, तो बैंकों ने जवाब दिया कि बायोमेट्रिक्स सिस्टम से उनलोगों ने खुद अपने खाते से रुपये की निकासी की है. इसलिए वे कुछ नहीं कर सकते. इसके बाद ग्रामीण बुंडू थाना पहुंचे, लेकिन पुलिस ने भी उनकी मदद करने में असमर्थता जतायी.
18 सितंबर को सिम कार्ड बेचने गांव पहुंचे थे दो लोग
18 सितंबर को दोपहर दो बजे दो लोग स्कूटी से गांव में एयरटेल का सिम बेचने पहुंचे. इन लोगों में एक स्थानीय पंचपरगनिया भाषा में बोल रहा था, जबकि दूसरा हिंदी में बातचीत कर रहा था. इन लोगों ने ग्रामीणों को पांच रुपये में एयरटेल कंपनी का सिम दिया.
साथ ही सिम को चालू करने के लिए आधार कार्ड का नंबर लिया और पूछा कि किस बैंक में खाता है. इसके बाद मोबाइल में बायोमेट्रिक्स सिस्टम द्वारा अंगूठे का निशान लगवा लिया. इसके बाद बारी-बारी से लोगों के खाते से पैसा निकाल लिया गया. ग्रामीणों ने कहा कि सिम भी चालू नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement