23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, पांच गिरफ्तार

– मुखिया के महरवागड्डा स्थित क्रशर में पुलिस का छापा – 520 पीस जिलेटीन व 330 पीस इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर बरामद – बरवाडीह के मुखिया ग्यासुद्दीन अंसारी भी गिरफ्तार – भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखने का आरोप बगोदर/सरिया/हजारीबाग रोड : सरिया थाना क्षेत्र के बरवाडीह-केशवारी स्थित महरवागड्डा क्रशर के पास सरिया व बगोदर पुलिस ने […]

– मुखिया के महरवागड्डा स्थित क्रशर में पुलिस का छापा

– 520 पीस जिलेटीन व 330 पीस इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर बरामद

– बरवाडीह के मुखिया ग्यासुद्दीन अंसारी भी गिरफ्तार

– भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखने का आरोप

बगोदर/सरिया/हजारीबाग रोड : सरिया थाना क्षेत्र के बरवाडीह-केशवारी स्थित महरवागड्डा क्रशर के पास सरिया व बगोदर पुलिस ने गुरुवार को संयुक्त छापामारी अभियान चलाया़ इस दौरान काफी मात्रा में जिलेटिन व डेटोनेटर समेत विस्फोटक सामग्री को बरामद किया गया है़ बताया जाता है कि उक्त क्र शर में विस्फोटक सामग्री होने की सूचना सरिया पुलिस को बुधवार की शाम को ही मिली थी़.

इसी सूचना पर गुरुवार को सरिया पुलिस व बगोदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह उक्त क्रशर पहुंच़े यहां पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया़ पकड़े गये व्यक्ति ने अपने आप को मनोज यादव, पिता किशुन यादव, ग्राम कुमरहवा, थाना रजौली, जिला नवादा, बिहार निवासी बताया है़ सख्ती से पूछताछ के दौरान उसने क्रशर में विस्फोटक सामान होने की बात स्वीकारी.

इसके बाद क्रशर मालिक सह बरवाडीह के मुखिया ग्यासुद्दीन अंसारी, राजू यादव, महेंद्र यादव, सिद्धू उर्फ शिव शंकर मोदी, थाना डोमचांच, कोडरमा को गिरफ्तार कर लिया गया. क्रशर के एक रूम से 520 पीस जिलेटिन, जेल रड व 330 इलेक्ट्रॉनिक्स डेटोनेटर को जब्त किया गया है़ अवैध रूप से विस्फोटक भंडारण, पत्थर उत्खन्न आदि के आरोप में उक्त सभी लोगों पर थाना कांड 235/14 विस्फोटक अधिनियम की धारा 4/5 के तहत मामला दर्ज किया गया है़.

छापामारी अभियान में सरिया थाना प्रभारी यतीन कुमार व बगोदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह, एएसआइ राम विनोद सिंह समेत अन्य पुलिस जवान शामिल थ़े गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है़. बताया जाता है कि जब्त सामान का उपयोग क्रशर में पत्थरों को तोड़ने में किया जाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें