Advertisement
हुरहुरी में सात को पीटा, एक गंभीर
अफवाह के बाद उत्तेजित हुए सिलागाईं गांव के लोग, दूसरे दिन भी तनाव पुलिस व अधिकारियों की मौजूदगी में किया हमला एक बच्चे की हालत नाजुक मांडर/रातू : सिलागाईं के बाद अब वहां से एक किमी दूर स्थित हुरहुरी गांव में भी अफवाह के बाद तनाव हो गया है. हुरहुरी में एक गुट के लोगों […]
अफवाह के बाद उत्तेजित हुए सिलागाईं गांव के लोग, दूसरे दिन भी तनाव
पुलिस व अधिकारियों की मौजूदगी में किया हमला
एक बच्चे की हालत नाजुक
मांडर/रातू : सिलागाईं के बाद अब वहां से एक किमी दूर स्थित हुरहुरी गांव में भी अफवाह के बाद तनाव हो गया है. हुरहुरी में एक गुट के लोगों की ओर से दूसरे गुट के लोगों पर हमला किये जाने की अफवाह उड़ते ही माहौल बिगड़ गया. सिलागाईं में मौजूद दूसरे गुट के लोग हरवे-हथियार के साथ हुरहुरी पहुंचे और कुछ लोगों पर हमला कर दिया.
घटना में सात लोग घायल हो गये. इनमें छह का मांडर अस्पताल में और एक का रातू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभिक उपचार किया गया. बाद में सभी को रिम्स रेफर कर दिया गया. मांडर अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, घायल इकबाल अंसारी (10) की हालत गंभीर है. उसके सिर और गरदन में चोट लगी है.
वह लगातार उलटी कर रहा है. घायलों में मजबूल अंसारी (36), इकबाल अंसारी (10), मकसूद अंसारी (20), हजरत अंसारी (25),नासीर अंसारी (22),यूनुस अंसारी (23) व जाकिर अंसारी (22) शामिल हैं.
सभी के सिर में लगी है चोट, पुलिस पर भी आरोप : शाम के चार बचे पुलिस ने घायल मजबूल अंसारी को रातूस्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. उसने बताया : पहले पुलिस ने घर में घुस कर पीटा. इसके बाद ग्रामीणों ने मारा. मजबूल के मुंह, सिर व पैर में चोटें लगी हैं.
मांडर अस्पताल में इलाज कर रहे सभी लोगों के सिर में चोट है. घायल जाकिर अंसारी बलसोगरा गांव का रहनेवाला है. वह हुरहुरी स्थित अपने रिश्तेदार के घर आया था, तभी उस पर हमला किया गया. घायल युनूस की मां जैनब खातून ने बताया कि वह खेत में काम कर लौटी थी. तभी उग्र भीड़ ने हमला कर दिया. लोगों को पीटा. जेनब खातून के मुताबिक, पुलिस ने भी गांव के लोगों को पीटा है.
कैसे उड़ी अफवाह
उपायुक्त विनय कुमार चौबे दिन के करीब 1.15 बजे सिलागाईं गांव में हमले में हताहत लोगों के परिजनों से बात कर रहे थे. इसी बीच सिलागाईं में अफवाह फैल गयी कि पास में स्थित हुरहुरी गांव में एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के लोगों पर हमला कर दिया. खबर की सत्यता को जानने के लिए डीसी, एसएसपी समेत अन्य अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ हुरहुरी गांव की ओर रवाना हो गये. इस बीच दूसरे गुट के लोग भी हरवे हथियार के साथ हुरहुरी गांव पहुंच गये. पुलिस की मौजूदगी में उन्होंने पहले गुट के लोगों की पिटाई कर दी.
सिलागाईं : जवानों ने किया फ्लैग मार्च
रांची/चान्हो : रांची के चान्हो थाना क्षेत्र स्थित सिलागाईं गांव में बुधवार को भी तनाव रहा. एक गुट के हमले में हताहत हुए दूसरे गुट के लोगों ने अपनी 12 सूत्री मांग को लेकर गांव में स्थित वीर बुद्धू भगत के स्मारक के पास जमे रहे. लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, वे हमले में मारे गये दशरथ उरांव के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. मंगलवार को हुई घटना के बाद बुधवार को दिन भर सिलागाईं गांव में अफवाह उड़ती रही.
शव लेकर पहुंची पुलिस : इससे पहले हमले में मारे गये दशरथ उरांव का शव लेकर पुलिस दिन के 12 बजे सिलागाईं गांव पहुंची. साथ में विधायक बंधु तिर्की भी थे. बंधु तिर्की ने ग्रामीणों को बताया कि घटना को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है. मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने और बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार को उठाने की मांग की है. हालांकि कुछ ग्रामीणों ने उनके खिलाफ भी नारेबाजी की.
आसपास के गांवों में भी पुलिस तैनात
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सिलागाईं और उसके आसपास के गांवों में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. इलाके में रैफ, जैप, आइआरबी और जिला बल के 500 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. जवानों ने बुधवार को सिलागाईं गांव में फ्लैग मार्च भी किया.
ग्रामीणों की मांग
– विवादित जमीन पर मृतक दशरथ उरांव का स्मारक बने. जमीन उसके परिजनों के नाम बंदोबस्त की जाये
– उसके आश्रित को 10 लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी मिले
– उसके बच्चों की शिक्षा का खर्च सरकार वहन करे
– घायलों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा मिले
– जिनके घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें दो-दो लाख का मुआवजा मिले
– धार्मिक स्थल बनाने के लिए जमीन का आवंटन रद्द किया जाये
– बीडीओ, सीओ व सीआइ को बरखास्त किया जाये
– हमले में शामिल लोगों को चिह्न्ति कर सजा दी जाये
– आरोपियों के खिलाफ एससी/ एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज हो
– जमीन वापसी के लिए एसआर कोर्ट में केस किया जाये
डीसी ने दिया आश्वासन
– मृतक के परिजनों को पांच लाख मुआवजा दे दिया गया, और पांच लाख की राशि देने के लिए 10 दिन में कार्रवाई होगी
– घायलों के मुआवजे का चेक तैयार है
– जिनके घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उसका आकलन कराया जा रहा है. इसके बाद मुआवजा दिया जायेगा
– 48 लोग गिरफ्तार किये गये हैं, अन्य की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है
– चान्हो के बीडीओ, सीओ, सीआइ को गुरुवार को निलंबित किया जायेगा
– धार्मिक स्थल के लिए जमीन के आवंटन के प्रस्ताव को रद्द करने का आदेश दिया गया है
– इसका प्रस्ताव देने के लिए चान्हो के सीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है
– शांति कायम होने तक गांव में फोर्स की तैनाती रहेगी
– गांव में टीओपी खोलने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जायेगा
बेड़ो में सड़क जाम, बाजार बंद
सिलागाईं की घटना के विरोध में बुधवार को दिन के करीब 10.30 बजे बेड़ो में लोगों से सड़क जाम कर दी. रोड पर जहां-तहां टायर जला कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया. बेड़ो बाजार की दुकानें बंद रही. करीब ढाई घंटे बाद दिन के 12.30 बजे जाम समाप्त हुआ.
डीसी ने मृतक के परिजन को दिया पांच लाख का मुआवजा
मांगें पूरी नहीं होने तक मृतक के शव का अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़े ग्रामीण
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी पहुंचे, जानकारी ली
सीएस, डीजीपी भी पहुंचे
मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती, डीजीपी राजीव कुमार, उपायुक्त विनय चौबे सहित पुलिस व प्रशासन के कई अधिकारी बुधवार को भी सिलागाईं गांव पहुंचे. सभी हुरहुरी भी गये. इससे पहले डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की. जरूरी दिशा-निर्देश दिये.
‘‘सिलागाईं और हुरहुरी गांव की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं. आस-पास के गांवों में भी फोर्स की तैनाती की गयी है. अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी गांवों में भेजी गयी है. पुलिस-प्रशासन के कई सीनियर अधिकारी गांव में कैंप कर रहे हैं.
राजीव कुमार, डीजीपी, झारखंड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement