11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदीप यादव ने अनशन तोड़ा

बाबूलाल ने जूस पिलाया दुमका : हाल के दिनों में संताल परगना के चर्चित हत्याकांडों में अपराधियों की गिरफ्तारी तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग के समर्थन में प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष तीन दिनों से आंदोलनरत जेवीएम महासचिव प्रदीप यादव का अनशन मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने […]

बाबूलाल ने जूस पिलाया

दुमका : हाल के दिनों में संताल परगना के चर्चित हत्याकांडों में अपराधियों की गिरफ्तारी तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग के समर्थन में प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष तीन दिनों से आंदोलनरत जेवीएम महासचिव प्रदीप यादव का अनशन मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने समाप्त करा दिया.

श्री मरांडी ने साथ में बैठे पीड़ित परिवारों तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी अनशन तुड़वाया. मंगलवार को ही प्रशासन की ओर से भूमि सुधार उपसमाहर्ता मनोज कुमार रंजन तथा डीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव भी अनशन के आंदोलन को समाप्त कराने पहुंचे थे.

लेकिन इन अधिकारीद्वय का प्रयास विफल रहा था. श्री मरांडी ने कहा कि इन मुद्दों को लेकर लड़ाई खत्म नहीं होगी, लड़ाई और तेज किया जायेगा. मामला मानसून सत्र में सदन में गूंजेगा. इस आंदोलन को जरुरत पड़ने पर पार्टी गांव-गांव तक ले जायेगी. श्री मरांडी ने कहा: राज्य में सरकार नाम की चीज नहीं है.

अपराधियों का मनोबल ऊंचा है. झारखंड में साल भर में जितनी हत्याएं हुई, उतनी जम्मू-कश्मीर में भी नहीं हुई.

श्री मरांडी ने कहा कि सरकार चाहती, तो मामले को सीबीआई को सौंप देती. सीबीआई अपराधियों को गिरफ्तार कर लेती. सरकार को पता है कि इन हत्याओं में सफेदपोश शामिल हैं. उन्हें बचाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है.

इससे पूर्व अनशन कार्यक्रम में मौजूद लोगों को प्रदीप यादव, मिस्त्री सोरेन, अशोक वर्मा, धर्मेद्र सिंह, विवेकानंद राय आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें