18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेप मामले में समझौता: अदालत ने दिया विवाह का आदेश फिर भी नहीं बजी शहनाई

बोकारो: न्यायालय के आदेश पर चास जेल का एक बंदी सोमवार को न्यायिक हिरासत में शादी करने सेक्टर एक बी स्थित राम मंदिर पहुंचा. पुलिस हिरासत में दूल्हा तीन घंटे तक दुल्हन का इंतजार करता रहा, लेकिन दुल्हन नहीं पहुंची. इसके बाद पुलिस दूल्हा को लेकर चास जेल चली गयी. घटना दुगदा थाना क्षेत्र के […]

बोकारो: न्यायालय के आदेश पर चास जेल का एक बंदी सोमवार को न्यायिक हिरासत में शादी करने सेक्टर एक बी स्थित राम मंदिर पहुंचा. पुलिस हिरासत में दूल्हा तीन घंटे तक दुल्हन का इंतजार करता रहा, लेकिन दुल्हन नहीं पहुंची. इसके बाद पुलिस दूल्हा को लेकर चास जेल चली गयी. घटना दुगदा थाना क्षेत्र के ग्राम झिल्कू बेड़ा निवासी व चास जेल के बंदी प्रसाद किस्कू उर्फ मोटा (20 वर्ष) के साथ हुई है. प्रसाद किस्कू 19 वर्षीय एक युवती से दुष्कर्म के मामले में गत आठ अप्रैल से चास जेल में बंद है. न्यायालय के द्वितीय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश बबीता प्रसाद की अदालत में यह मामला बालीडीह थाना कांड संख्या 27/14 व सेशन ट्रायल संख्या 114/14 के तहत चल रहा है. पीड़िता ने न्यायालय में प्रेम प्रसंग की बात बतायी व न्यायिक हिरासत में जेल में बंद प्रसाद किस्कू ने अदालत की सहमति से शादी करने का प्रस्ताव रखा. पीड़िता व अभियुक्त दोनों बालिग थे. इस कारण न्यायाधीश ने विवाह की तिथि 28 जुलाई व विवाह स्थल राम मंदिर निर्धारित कर दी.

दुल्हा को देख कर जुटी लोगों की भीड़ : लगभग एक दर्जन पुलिस कर्मी के साथ हाथ में हथकड़ी लगा कर राम मंदिर पहुंचे दूल्हा को देख कर लोगों को भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों के साथ कई पुजारी भी दुल्हन के इंतजार में घंटों बैठे रहे. तीन घंटे तक इंतजार के बाद जब कोई नहीं आया तो पुलिस दूल्हा को लेकर लौट गयी.

क्या है मामला
दुष्कर्म की घटना गत छह अप्रैल की है. मामला दर्ज कराते हुए युवती ने आरोप लगाया था कि बालीडीह थाना क्षेत्र के तुपकाडीह रेलवे स्टेशन के पास प्रसाद किस्कू मिला. जान-पहचान का फायदा उठा कर प्रसाद किस्कू युवती को बहला-फुसला कर स्टेशन के पास ही झाड़ी में ले गया. जान मारने की धमकी देकर युवती के साथ बलात्कार किया और भाग गया. घटना में युवती जख्मी हो गयी थी. किसी तरह वह अपने घर पहुंची. इसके बाद उसे इलाज के लिये बोकारो जेनरल अस्पताल भरती कराया गया था.

एक माह पहले भी हुई थी शादी
लगभग एक माह पहले भी दुष्कर्म के मामले में चास जेल में बंद एक बंदी शनीचर हेंब्रम की शादी पीड़िता व बंदी की रजामंदी से चास जेल के बाहर मंदिर में करायी गयी थी. शादी के बाद दुष्कर्म के आरोपी बंदी को केस से लगभग 15 दिनों के अंदर बरी कर दिया गया और वह जेल से भी रिहा हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें