रांची : अरगोड़ा पुलिस की टीम ने राजधानी में चेन छिनतई और लूटपाट करनेवाले गिरोह के दो अपराधियों और छिनतई का चेन खरीदने वाले ज्वेलर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में अरगोड़ा रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाला मो नौशाद उर्फ परवेज खान और कलाल टोली निवासी साजिद अंसारी शामिल हैं. ज्वेलर दीपक साव लेक रोड शिवाजी चौक का रहने वाला है.
Advertisement
लूट व चेन छिनतई करनेवाले दो अपराधी और ज्वेलर गिरफ्तार
रांची : अरगोड़ा पुलिस की टीम ने राजधानी में चेन छिनतई और लूटपाट करनेवाले गिरोह के दो अपराधियों और छिनतई का चेन खरीदने वाले ज्वेलर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में अरगोड़ा रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाला मो नौशाद उर्फ परवेज खान और कलाल टोली निवासी साजिद अंसारी शामिल हैं. ज्वेलर दीपक साव […]
अपराधियों और ज्वेलर की गिरफ्तारी अरगोड़ा थाना क्षेत्र में 28 अगस्त की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली गभर्वती महिला सीता की चेन लूट की घटना में हुई है. महिला से लूटी गयी सोने की गलायी हुई चेन पुलिस ने ज्वेलर के पास से बरामद कर ली है. यह जानकारी शनिवार को अरगोड़ा थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी हरिलाल चौहान ने दी.
सिटी एसपी के अनुसार गिरफ्तार दोनों पेशेवर और पुराने अपराधी हैं. बरामद स्कूटी नौशाद के नाम पर है. दोनों अपराधियों को रिमांड पर लेकर आगे पूछताछ की जायेगी. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सिटी एसपी ने कहा कि इस मामले में अरगोड़ा थाना प्रभारी को बेहतर काम करने के लिए डीजीपी को रिवार्ड देने के लिए अनुशंसा की जायेगी.
अपराधियों के पास से बरामद सामान
घटना में प्रयुक्त स्कूटी, लूटी गयी सोने की चेन (गली हुई हालत में), साजिद के बैग से दो चाकू, चेन बेचने के बाद हासिल रुपये में से साजिद अंसारी के पास दो हजार नकद और नौशाद के पास एक हजार रुपये़
विभिन्न थानों में दर्ज हैं दोनों पर कई मामले
सिटी एसपी के अनुसार नौशाद उर्फ परवेज को कार चोरी के आरोप में चुटिया पुलिस ने जेल भेजा था. वह 27 दिन के बाद जमानत पर बाहर निकल आया. इसके अलावा भी नामकुम, सदर थाना से उसे विभिन्न मामलों में जेल भेजा जा चुका है.
दोनों आरोपी मंगल टावर के समीप महिला से चेन छिनतई, हिनू से चेन छिनतई, शुक्ला कॉलोनी से चेन छिनतई और मेकन अस्पताल गेट के समीप महिला से चेन छिनतई, खोरहा टोली से लैपटॉप व मोबाइल की छिनतई, गढ़ा टोली पुल के पास चाकू से हमला कर दो मोबाइल व पैसे की लूट, चड्डा पेट्रोल पंप के पास रुपये व जेवरात की छिनतई, देबुका नर्सिंग होम गली से एक महिला के गले से चेन छिनतई की घटना को अंजाम दे चुके हैं.
छापेमारी के दौरान पुलिस को देख कूद गया था छत सेमहिला के साथ छिनतई की घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज में साजिद और नौशाद को देखा गया था. पुलिस की टीम सबसे पहले नौशाद के घर पर पहुंची. वहां पुलिस को देखते ही नौशाद अपनी छत से कूदकर भागने लगा. लेकिन अरगोड़ा पुलिस ने नौशाद को खदेड़ कर पकड़ लिया.
उसकी निशानदेही पर साजिद भी पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि उन्होंने सीता से छीनी हुई सोने की चेन ज्वेलर दीपक साव को दी थी. इसके बाद पुलिस ने ज्वेलर को भी गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस से बचने के लिए करता था स्कूटी से छिनतई
साजिद और नौशाद ने बताया कि हाल के दिनों में तेज स्पीड बाइक पर पुलिस का ध्यान था. इसकी चेकिंग भी की जा रही थी. इसी वजह से वे पुलिस से बचने के लिए स्कूटी का प्रयोग करने लगे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement