18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा में ग्रामीणों ने टीपीसी के दो उग्रवादियों को पकड़ा

रंका(गढ़वा): छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे रंका के मखातू गांव में शनिवार की शाम ग्रामीणों ने तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के दो उग्रवादियों को हथियार के साथ पकड़ लिया. करीब 12 घंटे तक कब्जे में रखने के बाद ग्रामीणों ने रविवार की सुबह उन्हें पुलिस को सौंप दिया. उनके पास से पांच राइफल, 15 गोलियां, […]

रंका(गढ़वा): छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे रंका के मखातू गांव में शनिवार की शाम ग्रामीणों ने तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के दो उग्रवादियों को हथियार के साथ पकड़ लिया.

करीब 12 घंटे तक कब्जे में रखने के बाद ग्रामीणों ने रविवार की सुबह उन्हें पुलिस को सौंप दिया. उनके पास से पांच राइफल, 15 गोलियां, तीन बैग व एक कॉपी बरामद हुए हैं. पकड़े गये उग्रवादी वसंत सिंह बाराडीह और राकेश विश्वकर्मा भंडरिया के फकीराडीह के रहनेवाले हैं.

शनिवार की शाम मुसलिम बहुल इस गांव में जब लोग रोजा खोल रहे थे, उसी दौरान चार उग्रवादियों के पहुंचने की सूचना मिली. ग्रामीणों ने रोजा खोलने के बाद चारों तरफ से उग्रवादियों को घेर लिया. अपने को घिरा देख, सभी उग्रवादी भागने लगे. दो उग्रवादी भागने में सफल रहे, जबकि दो ग्रामीणों के कब्जे में आ गये. भागनेवाले उग्रवादियों में रामगढ़, पलामू के इजराइल अंसारी व मखातू के मंसूर अंसारी शामिल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि चार उग्रवादी ही आये थे, जिनमें से दो को दबोच लिया गया. लेकिन यदि अधिक संख्या में उग्रवादी गांव पहुंचते हैं, तो उनकी सुरक्षा कौन करेगा. इस बात को लेकर वे दहशत में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें