23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री, सीएस की नहीं सुनते अधिकारी

यह है झारखंड की कार्यशैली. दिये थे टॉस्क, अब तक पूरा नहीं तय समय में काम नहीं रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती राज्य में विकास कार्यो में तेजी लाना चाहते हैं. कम समय को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जून में समीक्षा बैठक कर कई कार्यो के लिए समय सीमा का […]

यह है झारखंड की कार्यशैली. दिये थे टॉस्क, अब तक पूरा नहीं

तय समय में काम नहीं

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती राज्य में विकास कार्यो में तेजी लाना चाहते हैं. कम समय को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जून में समीक्षा बैठक कर कई कार्यो के लिए समय सीमा का निर्धारण किया था.

पर झारखंड में अधिकारियों की कार्यशैली कुछ ऐसी है कि वे मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव तक की नहीं सुनते. कई कार्यो की समय सीमा समाप्त हो गयी है या होनेवाली है, पर धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ.

मानव संसाधन विभाग को छोड़ कर अन्य विभागों में समय सीमा में कोई खास कार्य नहीं हुए. कुछ विभागों में समय सीमा में कार्य निष्पादन का प्रयास किया जा रहा है, पर कहीं प्रक्रिया में मामला फंस रहा है, तो कहीं नियमों में. अब हाल ही में मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से दिये गये निर्देशों पर क्या कार्रवाई हुई, इसकी जानकारी मांगी है. विभागों में रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

मुख्यमंत्री ने जो निर्देश दिये थे

– अगस्त तक 500 कृषि उपकरण बैंक की स्थापना सुनिश्चित करें

स्थिति : वित्त के पास लंबित

– प्रोक्योरमेंट(परचेज) पॉलिसी को 30 जून तक अधिसूचित करें

स्थिति : मंत्री के पास लंबित

‘‘कैबिनेट के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है, अगली कैबिनेट में आने की संभावना है.

दीपंकर पांडा, उद्योग निदेशक

त्न एयर कार्गो कांप्लेक्स का निर्माण किया जाये

स्थिति : प्रक्रिया आरंभ

‘‘डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया है.

दीपंकर पांडा, उद्योग निदेशक

– 30 जून तक भूमिहीनों को भूमि उपलब्ध करायी जाये

स्थिति : कहीं-कही

उपलब्ध करायी

– 15 टाउन हॉल का निर्माण कार्य 15 अगस्त से प्रारंभ करें

स्थिति : टेंडर जारी नहीं

‘‘टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गयी है.

सचिव नगर विकास

– रांची में तारामंडल का निर्माण कार्य 15 जून से आरंभ करें

स्थिति : आरंभ नहीं

‘‘पांच करोड़ का फंड दिया गया है. डीपीआर बन

रहा है.

कमलेश्वरसिंह

उपसचिव विज्ञान एवं प्रावैधिकी

– 108 एंबुलेंस सर्विस दो माह तक आरंभ करें

स्थिति : प्रक्रिया चल रही है

– हजारीबाग ट्रॉमा सेंटर को आवश्यक इक्यूपमेंट से सुसज्जित कर व चिकित्सकों का पदस्थापन कर 15 अगस्त को उदघाटन करें

स्थिति : प्रक्रिया आरंभ नहीं

मुख्य सचिव ने जो निर्देश दिये थे

– अनुपस्थित रहनेवाली डॉ अनुराधा, डॉ गीता व डॉ निशा एक्का को निलंबित करें

स्थिति : डॉ अनुराधा व डॉ

निशा निलंबित, डॉ गीता को

निंदन की सजा

– मोहल्लों में जलापूर्ति के लिए समय सीमा निर्धारित हो

स्थिति : निर्धारण नहीं

– पानी की आपूर्ति के समय बिजली काटी जाये, जिससे पानी की चोरी बंद हो

स्थिति : कुछ स्थानों में

बिजली काटी जा रही है

– रातू रोड में कब्रिस्तान के पास बरसात से पहले नाली का निर्माण करें

स्थिति : नहीं हो सका है

– जिलों में टॉस्क फोर्स को पुनर्जीवित कर कोयले की चोरी रोकने के लिए कड़े कदम उठायें

स्थिति : प्रक्रिया चल रही है

– राजधानी में सफाई के लिए बृहत अभियान चलाया जाये

स्थिति : नहीं चल रहा

– रात गांव में बितायें बड़े अधिकारी

स्थिति : नहीं जा रहे हैं

– अभियंता केसी सिंह पर आयकर विभाग द्वारा छापा मारने के मसले की प्रारंभिक जांच निगरानी 35 दिनों में कर रिपोर्ट करे

स्थिति : नहीं दी गयी रिपोर्ट

– जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष, अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल नियंत्रण कक्ष स्थापित कर उसका फोन नंबर सार्वजनिक करें

स्थिति : नहीं हो सका है

– सचिवालय में तीन सालों से एक ही जगह पर पदस्थापित अधिकारियों और कर्मचारियों को बदलें

स्थिति : स्थगित है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें