मोतिया माइंस में अवैध रूप से ढिबरा चुनने के दौरान हादसा
कोडरमा : जंगली इलाके में स्थित बंद पड़ी मोतिया माइंस में बुधवार को चाल धंसने से एक युवक की मौत हो गयी. 32 वर्षीय मो सरफराज उर्फ चरका सरमटांड़ का रहनेवाला था. वह अपने साथियों के साथ अवैध रूप से ढिबरा चुनने रोजाना की तरह आया था.
इसी दौरान हादसा हुआ. सुबह 35-40 लोग इस जगह ढिबरा चुनने पहुंचे थे. दोपहर करीब 1.30 बजे ढिबरा निकालने के दौरान चाल धंस गयी और मो सरफराज उसमें दब गया. साथियों ने उसे निकालने की कोशिश की, पर सफल नहीं हुए.
बाद में परिजनों को सूचना दी गयी. देर शाम तक घटनास्थल पर स्थानीय लोग खुद शव निकालने का प्रयास कर रहे थे, पर सफलता नहीं मिली. घटनास्थल पर न तो कोई प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंचा था और न ही पुलिस के अधिकारी.