11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरिया के दस घरों में लाखों का डाका

– झाविमो प्रखंड अध्यक्ष को कब्जे में लेकर घटना को दिया अंजाम – नगदी व जेवरात समेत दस लाख की लूट – जल्द करेंगे कांड का उद्घाटन : थाना प्रभारी सरिया/हजारीबाग रोड : थाना क्षेत्र के नगरकेशवारी गांव में मंगलवार की रात हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने दस परिवारों के यहां डकैती की घटना […]

– झाविमो प्रखंड अध्यक्ष को कब्जे में लेकर घटना को दिया अंजाम

– नगदी व जेवरात समेत दस लाख की लूट

– जल्द करेंगे कांड का उद्घाटन : थाना प्रभारी

सरिया/हजारीबाग रोड : थाना क्षेत्र के नगरकेशवारी गांव में मंगलवार की रात हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने दस परिवारों के यहां डकैती की घटना को अंजाम दिया है.

इस दौरान अपराधियों ने कुल दो लाख 51 हजार रुपये नगदी समेत साढ़े सात लाख के जेवरात लूट लिये. वारदात की सूचना मिलने पर सरिया थाना प्रभारी यतीन प्रसाद व अंचल निरीक्षक श्याम लाल राम घटनास्थल पर देर रात पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी.

इस संबंध में थाना प्रभारी यतीन प्रसाद ने बताया कि कांड का उद्भेदन जल्द ही कर लिया जायेगा.

ऐसे हुआ वारदात : बताया जाता है कि मंगलवार की रात लगभग 11 बजे नगरकेशवारी गांव निवासी झाविमो के प्रखंड अध्यक्ष बबलू मंडल के घर में 18-20 अपराधी प्रवेश कर उन्हें कब्जे में ले लिया. अपराधियों ने हथियार के बल पर महिलाओं के नाक-कान व गले के आभूषण उतरवा लिये.

इसके बाद सभी परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद बबलू मंडल को कब्जे में रख कर अपराधियों ने एक-एक कर नौ अन्य घरों को खुलवाकर लूटपाट की. विदित हो कि ये ये परिवार दो मकानों में रहते थे.

दो घंटे तक मचाया तांडव : भुक्तभोगी ने बताया कि सभी अपराधी 25 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के थ़े लगभग दो घंटे तक लूटपाट करने के बाद सभी को एक कमरे में बंद कर अपराधी चलते बऩे इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक चार पहिया वाहन को उन्होंने गुजरते देखा था़ आशंका जतायी जा रही है कि अपराधी चार पहिया वाहन से आये हुए थ़े.

घटनास्थल पर पहुंचे झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष नागेंद्र महतो ने कहा कि नगरकेशवारी गांव में हुई डकैती की घटना निंदनीय है़. दस दिनों के भीतर सरिया पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ती है तो आंदोलन किया जायेगा़ मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष नागेंद्र महतो, जिप सदस्य जितेंद्र सिंह, जिला सचिव लक्ष्मण दास, जय मंडल, राम कृष्ण मंडल, रामदेव साव, अनवर साव समेत अन्य लोग उपस्थित थ़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें