18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगस्त से महंगी हो सकती है बिजली

बिजली की दरों में 20 से 30 फीसदी तक वृद्धि का प्रस्ताव राज्य विद्युत नियामक आयोग करेगा नये टैरिफ की घोषणा रांची : अगस्त माह के अंत तक झारखंड में बिजली महंगी हो जायेगी. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग अगस्त के अंत में बिजली टैरिफ की घोषणा करेगा. झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा […]

बिजली की दरों में 20 से 30 फीसदी तक वृद्धि का प्रस्ताव

राज्य विद्युत नियामक आयोग करेगा नये टैरिफ की घोषणा

रांची : अगस्त माह के अंत तक झारखंड में बिजली महंगी हो जायेगी. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग अगस्त के अंत में बिजली टैरिफ की घोषणा करेगा. झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा बिजली की दरों में 20 से 30 फीसदी वृद्धि करने का आग्रह किया गया है.

आयोग की सूत्रों की मानें तो जिस रफ्तार से पूरे देश में बिजली की दर बढ़ी है, उसकी तुलना में झारखंड में अभी भी बिजली की दर काफी कम है. यहां न्यूनतम बिजली की दर 1.70 रुपये प्रति यूनिट है. जबकि देश के अन्य हिस्सों में न्यूनतम दर तीन रुपये के आसपास है. यही वजह है कि बिजली की दरों में भारी वृद्धि की संभावना जतायी जा रही है.

बिजली कंपनी को आपत्ति मंगाने का निर्देश

आयोग द्वारा बिजली वितरण कंपनी को प्रस्तावित टैरिफ पर आम लोगों से आपत्ति मंगाने का निर्देश दिया गया है. 30 जुलाई तक आपत्ति लेने की अंतिम तिथि है. इसके बाद आयोग प्रस्तावित टैरिफ पर अलग-अलग जिलों में जनसुनवाई करेगा. दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद आयोग टैरिफ को अंतिम रूप देगा. बताया जा रहा है कि पिछले दो वर्षो से टैरिफ का निर्धारण नहीं हो सका है, जिसके चलते आयोग बैकडेट से टैरिफ की घोषणा कर सकता है.

आयोग के सूत्रों ने बताया कि टैरिफ वृद्धि के साथ-साथ इस बात का भी ख्याल रखा जायेगा कि जनता को अबाधित बिजली की आपूर्ति हो. बेहतर सेवा मिले. छोटी-छोटी समस्या को लेकर बिजली दफ्तरों का चक्कर न काटना पड़े. यूटीलिटी कंपनी को कंज्यूमर फ्रेंडली बनने के निर्देश जारी किये जायेंगे. साथ ही उपभोक्ताओं की समस्याओं के निदान के लिए बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया जायेगा.

डीवीसी का भी टैरिफ निर्धारण होगा

सूत्रों ने बताया कि बिजली उत्पादन कंपनी डीवीसी के टैरिफ निर्धारण का प्रस्ताव भी आया हुआ है. इस पर जनसुनवाई 23 जुलाई को मैथन में होगी. इसके बाद अगस्त के प्रथम सप्ताह में डीवीसी के टैरिफ की घोषणा कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें