– एरिया कमांडर है कृष्णा यादव उर्फ बादलजी
– गढ़वा व लातेहार के 38 मामलों में थी पुलिस को तलाश
– डंडई के रारो का निवासी, अंबाखोरया में पकड़ाया
गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने गुरुवार को तीन लाख रुपये के इनामी भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर कृष्णा यादव उर्फ बादलजी को धुरकी के अंबाखोरया गांव से पकड़ा. वह डंडई के रारो गांव का रहनेवाला है. एसपी सुधीर कुमार झा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बादलजी की गढ़वा व लातेहार जिले के 38 मामलों में पुलिस को तलाश थी. वह हत्या, पुलिस मुठभेड़, लेवी वसूली, मारपीट सहित कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दे चुका है. छत्तीसगढ़ में भी नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है. सरकार ने उस पर वर्ष 2009 में ही तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. गिरफ्तारी नहीं होने पर उसके घर की कुर्की भी की गयी थी.
28 नवंबर 2011 को सरकार से बादलजी पर इनाम की राशि बढ़ाने की भी अनुशंसा की गयी थी. उन्होंने बताया कि घोषित इनाम की राशि बादलजी को पकड़नेवाले स्थानीय पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों के बीच बांटी जायेगी.
इन्हें अलग से पुरस्कृत भी किया जायेगा. पुलिस अभियान का नेतृत्व धुरकी थाना प्रभारी बीडी खड़िया व सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट महेश कुमार कर रहे थे.