देवघर : शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कर्णकोल-मधुपुर मार्ग पर दो बाइक सवार चार अपराधियों ने मेडिकल रिप्रजेंटेटिव सारवां थाना क्षेत्र के डकाय निवासी गौरव कुमार राय व उसके मैनेजर बिहार अंतर्गत गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी रवि रंजन कुमार से ग्लैमर बाइक सहित दो माेबाइल लूट लिया.
इस संबंध में दोनों बाइक सवार चार अपराधियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कुंडा थाने की पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. जिक्र है कि मैनेजर के साथ गौरव कंपनी के काम से मधुपुर गया था. वापस लौटने के क्रम में उक्त पथ पर हवाईअड्डे के पीछे दो बाइक सवार चार अपराधियों ने गाली-गलौज करते हुए उनलोगों को रोक लिया. धक्का देकर बाइक गिरा दिया.
उनलोगों में से एक आर्मी कलर का टी-शर्ट पहने दुबला-पतला लंबा अपराधी ने पिस्टल सटाकर दोनों का फोन, कंपनी का बैग और ग्लैमर बाइक छीन लिया. घटना के बाद सभी अपराधी आगे पांडेय दुकान की तरफ भाग निकले. डर के मारे दोनों एमआर व मैनेजर भी दौड़कर मुख्य सड़क की तरफ भाग आये. बाद में पिस्टल लिये उक्त अपराधी को देखकर वे लोग पहचान सकते हैं. गौरव ने एफआइआर में यह भी लिखा है कि छिनतई हुई बाइक उसकी चाची के नाम से है.