23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम साथ-साथ हैं : हेमंत सोरेन

रांची: हम साथ-साथ हैं, इसमें तनिक भी संदेह नहीं है. जिस तरह हमने अपना कार्यकाल सब के साथ मिल कर पूरा किया है, उसी तरह हम आगे भी अपनी सरकार का कार्यकाल पूरा करेंगे. तय समय पर चुनाव होगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को उर्जा मंत्री की ओर से आयोजित दावत-ए-इफ्तार में […]

रांची: हम साथ-साथ हैं, इसमें तनिक भी संदेह नहीं है. जिस तरह हमने अपना कार्यकाल सब के साथ मिल कर पूरा किया है, उसी तरह हम आगे भी अपनी सरकार का कार्यकाल पूरा करेंगे. तय समय पर चुनाव होगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को उर्जा मंत्री की ओर से आयोजित दावत-ए-इफ्तार में कही. उन्होंने कहा कि हम हर बार इसमें कहीं न कहीं शरीक होते हैं. इफ्तार में जाकर मुङो काफी खुशी होती है. उन्होंने कहा कि इससे आपसी भाईचारा और मजबूत होता है.

श्री सोरेन ने इफ्तार के बाद सभागार के बाहर चाय की चुस्की ली और ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव सिंह के साथ कई बिंदुओं पर मंत्रणा की. इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, कृषि मंत्री योगेंद्र साव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलम सहित अन्य उपस्थित थे. सुखदेव भगत ने कहा कि इफ्तार प्रेम का संदेश देता है.

वहीं राजेंद्र सिंह ने भी सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह आपसी भाईचारगी का प्रतीक है. इससे पूर्व मोअज्जिम मोईन अंसारी ने अजान दिया और फिर इफ्तार शुरू हुआ. इफ्तार में राज्य के आला अधिकारी के आलाव डीजीपी राजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

अब शुरू होगा इफ्तार का दौर
अब राजनीतिक गलियारों में इफ्तार का दौर शुरू हो जायेगा. 18 जुलाई को हज हाउस में कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की ओर से आयोजन किया गया है. इसमें राज्यपाल डॉ सैयद अहमद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो प्रमुख सह सांसद शिबू सोरेन के अलावा विभिन्न मंत्री व कई अधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा 20 जुलाई को पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय की ओर से मिलन पैलेस में इफ्तार का आयोजन किया गया है. इसके अलावा कई अन्य कांग्रेसी नेताओं की ओर से भी हर दिन इफ्तार का कहीं न कहीं आयोजन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें