17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घूस लेते प्रखंड कृषि पदाधिकारी गिरफ्तार

गुमला : निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को गुमला ब्लॉक के प्रखंड कृषि पदाधिकारी बिंदेश्वरी मिश्र को दो हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. श्री मिश्र को बीडीओ ने ब्लॉक के प्रधान सहायक का प्रभार भी दे रखा था. श्री मिश्र ने इंदिरा आवास के लाभुकों से घूस की मांग की थी. […]

गुमला : निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को गुमला ब्लॉक के प्रखंड कृषि पदाधिकारी बिंदेश्वरी मिश्र को दो हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. श्री मिश्र को बीडीओ ने ब्लॉक के प्रधान सहायक का प्रभार भी दे रखा था. श्री मिश्र ने इंदिरा आवास के लाभुकों से घूस की मांग की थी. जब निगरानी टीम ने उन्हें पकड़ा, तो कई लाभुक सामने आये व श्री मिश्र पर घूस मांगने का आरोप लगाया.

निगरानी से की थी शिकायत : प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने इंदिरा आवास के लाभुक कुटासी गांव के रामपति झोरा से राशि भुगतान के एवज में पैसे की मांग की थी. रामपति ने एक सप्ताह पहले इसकी लिखित शिकायत रांची में निगरानी विभाग से की थी. निगरानी डीएसपी बीबी तिर्की, मजिस्ट्रेट राजीव रंजन, इंस्पेक्टर किशोर तिर्की, शिवकुमार पाठक व शंभु शरण प्रसाद समेत 15 सदस्यीय टीम मंगलवार को गुमला पहुंची और जाल बिछाया. लाभुक रामपति ने जैसे ही प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री मिश्र को दो हजार रुपये दिया, पहले से तैयार निगरानी विभाग की टीम ब्लॉक कार्यालय में घुसी और बिंदेश्वरी मिश्र को रंगे हाथ पकड़ लिया. निगरानी टीम ने उनसे एक घंटे तक पूछताछ की. कागजी कार्रवाई के बाद बिंदेश्वरी मिश्र को गिरफ्तार कर रांची ले गयी.

मुझसे भी घूस मांगी थी

शिकायत मिलने पर गत सोमवार को मैं साधारण किसान बन कर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह प्रधान सहायक बिंदेश्वरी मिश्र के पास गया था. श्री मिश्र ने मुझसे भी रिश्वत मांगी थी.

किशोर तिर्की, इंस्पेक्टर, निगरानी विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें