रांची : चुटिया थाना की पुलिस ने चोरी की बाइक रखने के आरोप में मो शब्बू शबनम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वह गुमला का रहने वाला है.
पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की है. वह पूर्व में चोरी के आरोप में जेल भी जा चुका है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लिया था. बाइक का नंबर सही था, लेकिन इंजन और चेसिस नंबर अलग था. पूछताछ के दौरान वह बाइक से संबंधित पेपर प्रस्तुत नहीं कर पाया.