शनिवार की शाम से प्रतिपदा लग गयी, जो रविवार दोपहर तक रहेगी
रांची : हिंदुओं का पवित्र मास सावन रविवार से शुरू हो रहा है. 12 जुलाई शनिवार की शाम 5.11 बजे से प्रतिपदा लग गयी, जो रविवार को दिन के 2.49 बजे तक है. इसके बाद से द्वितीया लग जायेगा. दस अगस्त को श्रावणी पूर्णिमा है. इसी दिन सावन मास का समापन हो जायेगा. इस दिन रक्षा बंधन और संस्कृत दिवस है. दिन के 1.20 बजे तक भद्रा पड़ने के कारण इसके बाद से रक्षा बंधन होगा.
बांग्ला भाषा-भाषी लोगों का श्रवण माह 18 जुलाई से 17 अगस्त तक है. उनलोगों का भी चार सोमवारी व्रत पर रहा है. वहीं आंध्र प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक व तमिलनाडु के लोगों का श्रवण माह 27 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 25 अगस्त को समाप्त होगा. इन लोगों का इस बार पांच सोमवारी व्रत पड़ रहा है. सावन माह में रुद्राभिषेक व महामृत्यंजय जाप का विशेष महत्व है. वहीं, प्रतिदिन बाबा के जलाभिषेक भी अनिवार्य है. यह जलाभिषेक शुद्ध जल, गंगाजल, मधु, घी, ईख का रस, कुश, पंचामृत, दही आदि से किया जा सकता है. सावन में प्रतिदिन मंदिर जाकर भगवान का जलाभिषेक करने का विधान है. समय की कमी होने पर प्रत्येक सोमवार को जलाभिषेक करें.