खूंटी: पीएलएफआई के नाम पर व्यवसायियों व ठेकेदारों से लेवी मांगने के चार उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देसी पिस्टल, .315 का दो कारतूस व एक बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल (जेएच01एजे-7808) सहित दो मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तारी उग्रवादियों में सोदाग गांव के मंगल पाहन व जोटो लाल मुंडा सहित चितरामू के पांडे सिंह मुंडा व किशुन हस्सा शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी आठ जुलाई को खूंटी के सोदाग से हुई.
कैसे हुई गिरफ्तारी : एसपी अनीस गुप्ता को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ लोग पीएलएफआई के नाम पर व्यवसायियों व ठेकेदारों से लेवी मांग रहे हैं. एसपी के निर्देश पर छापामारी के लिए एक टीम बनायी गयी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सोदाग के घर में आपराधिक छवि के कुछ लोग जुटे हैं, जिनकी मंशा किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की है. इसी सूचना पर टीम के सदस्यों ने सोदाग गांव की घेराबंदी की और चार आरोपियों को धर दबोचा.
भनक लगते ही दो भाग निकले
छापामारी की सूचना मिलते ही दो उग्रवादी एक मोटरसाइकिल से भाग निकले. गिरफ्तार उग्रवादियों के इन दोनों के बारे में पुलिस को बताया. जेल भेजे गये : गिरफ्तार उग्रवादियों के खिलाफ खूंटी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूछताछ के बाद सभी को नौ जुलाई को जेल भेज दिया गया. टीम के सदस्य : एसडीपीओ दीपक शर्मा, थाना प्रभारी खूंटी सहदेव प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक बासुदेव शाह सहित पुलिस बल.
अपराध स्वीकारा
गिरफ्तार उग्रवादियों ने क्षेत्र में लेवी वसूलने की बात स्वीकार की है. उन्होंने पुलिस को बताया कि एरिया कमांडर पंडा मुंडा के निर्देश पर वे लोग व्यवसायियों व ठेकेदारों से लेवी की वसूली करते हैं. बरामद पिस्टल व बाइक उनलोगों को पंडा मुंडा ने ही दिया है.