रांची: प्रदेश नेतृत्व से नाराज चल रहे कांग्रेसी नेता बुधवार को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के दरबार पहुंचे. संगठन से लेकर सरकार के खिलाफ शिकायतों का पिटारा खोला. कांग्रेस नेता व सांसद प्रदीप बलमुचु, धीरज साहू, सुबोधकांत सहाय और डॉ रामेश्वर उरांव ने श्रीमती गांधी से मुलाकात की.
इन नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के कामकाज पर सवाल उठाया. श्रीमती गांधी को बताया कि प्रदेश में संगठन कमजोर हुआ है. प्रदेश अध्यक्ष के काम के तरीके से नाराज हो कर कई नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. उन्होंने स्टीफन मरांडी, नियेल तिर्की और राधाकृष्ण किशोर जैसे नेताओं के पार्टी छोड़ने की जानकारी दी. कई जिले में प्रदेश अध्यक्ष की मनमानी के कारण जिला अध्यक्ष पार्टी से नाता तोड़ लिये हैं.
एक नेता ने बताया कि संसदीय चुनाव में संगठन का साथ नहीं मिला. चुनाव के दौरान को-ऑर्डिनेशन का अभाव रहा. नेताओं ने झारखंड में सरकार के कामकाज का हाल भी बताया. कहा कि सरकार में रह कर बदनामी हो रही है. कांग्रेसी मंत्री के काम का लाभ संगठन को नहीं मिल रहा है. अब तक सरकार की ओर से कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं हुआ. ऐसे में विधानसभा चुनाव में कैसे बेड़ा पार लगेगा. चुनाव में परेशानी होगी.